गाँधी टोपी पहन कर गांधीगिरी करते निगम पहुंचे रिकेश सेन ने की आयुक्त के ऑफिस गेट की सफाई, अपर आयुक्त,स्वास्थ्य अधिकारी के कार भी किए साफ

गाँधी टोपी पहन कर गांधीगिरी करते निगम पहुंचे रिकेश सेन ने की आयुक्त के ऑफिस गेट की सफाई, अपर आयुक्त,स्वास्थ्य अधिकारी के कार भी किए साफ
दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने कहा है कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी। आज सुबह से खैरागढ़ की जनता ने भारी उत्साह से मतदान किया। शाम 5 बजे तक करीब 72 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। तेज गर्मी के बावजूद मतदान के प्रतिशत से साफ जाहिर है कि मतदाताओं ने खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा और मुख्यमंत्री की कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भारी मतदान किया है। वोरा ने खैरागढ़ उपचुनाव में मतदान खत्म होने के बाद एक बार फिर पुरजोर दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान भी खैरागढ़ क्षेत्र के मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति उत्साह दिखा। मतदान के बाद साफ हो गया है कि खैरागढ़ सीट पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन साल के कल्याणकारी कार्यक्रमों और नीतियों के साथ खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा के कारण कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की जीत तय है। खैरागढ़ के जिला बनने की खुशी में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया है। वोरा ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कहते हैं वो करते भी हैं। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा करना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक है। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पूरे खैरागढ़ क्षेत्र में जिला बनने की घोषणा का असर देखा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील छवि और अभूतपूर्व विकास कार्यों के कारण कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होना तय है।