अनुकंपा संघ अध्यक्ष का संघर्ष लाया रंग, महाफैडरेशन ने भी दिया लगातार साथ, कमेटी बनी

अनुकंपा संघ अध्यक्ष का संघर्ष लाया रंग, महाफैडरेशन ने भी दिया लगातार साथ, कमेटी बनी
दक्षिणापथ, दुर्ग । राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जम्मू - कश्मीर के जिला साम्बा अंतर्गत ग्राम पंचायत पल्ली में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , अध्यक्षता गिरिराज सिंह केन्द्रिय मंत्री , विशेष अतिथि कपिल मोरेश्वर पाटील , राज्य मंत्री के द्वारा जनपद पंचायत पाटन , जिला - दुर्ग छत्तीसगढ़ को मूल्यांकन वर्ष 2020-21 सेवाओ और सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण में सुधार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , शासन के आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाईन माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है । जनपद पंचायत पाटन में आयोजित कार्यक्रम में अश्वनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग के द्वारा अशोक साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्रीमती रामबाई सिन्हा अध्यक्ष , जनपद पंचायत पाटन , देवेन्द्र चन्द्रवंशी , उपाध्यक्ष , जनपद पंचायत पाटन , रमन टिकरिहा सभापित , जनपद पंचायत पाटन , गुलाबसिंह ठाकुर , सभापित , जनपद पंचायत पाटन , श्रीमती विमला बालाराम कोसले सभापित , जनपद पंचायत पाटन , सुरेश निषाद सभापित , जनपद पंचायत पाटन , रूपचंद साहू सभापित , जनपद पंचायत पाटन दिनेश साहू सभापित , जनपद पंचायत पाटन जनपद सदस्यगण श्रीमती मधु वर्मा , अंशु रजक , घनश्याम कौशिक , उत्तरा सोनवानी , श्रीमती डाकेश्वरी धनकर , श्रीमती रेवती सोनकर , श्रीमती त्रिवेणी बंजारे , श्रीमती निर्मला वर्मा , खिलेश मारकण्डेय , श्रीमती रत्ना ठाकुर , श्रीमती कविता साहू , श्रीमती मीरा सिन्हा , श्रीमती योगेश्वरी साहू , श्रीमती वंदना वर्मा , श्रीमती झरना साहू , रवि सिन्हा को प्रमाण - पत्र सौपा गया । उक्त कार्यक्रम में मनीष साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत पाटन सहित सभी अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे । इस आधार पर मिली यह पुरस्कार- स्वच्छता- जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 112 ग्राम पंचायत है । जिसमें वर्ष 2020-21 में सेनीग्रेशन शेड 112 स्वीकृति है । जिसमें 42 पूर्ण है । शेष 70 का निर्माण कार्य जारी है । उसी प्रकार उपरोक्त वर्ष में 118 सामुदायिक शौचालय स्वीकृति दी गई । दिव्यांग शौचालय 90 स्वीकृति दी गई जो कार्य प्रगतिरत है । नागरिक सेवा- ( पेयजल , स्ट्रीट लाईट , अधोसरंचना ) : वर्ष 2020-21 में जी.पी.डी.पी. योजना के तहत केन्द्र तथा राज्य शासन के द्वारा जारी दिशा - निर्देर्शो के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्तर के सुधार हेतु 37 कार्य जिसकी कुल लागत राशि 53.80 लाख रूपये का स्वीकृति सामान्य सभा बैठक के माध्यम से प्रदान किया गया था । ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था सुधार हेतु कुल 106 कार्य लागत राशि 221.83 लाख रूपये का स्वीकृति प्रदान प्राप्त हुआ था । जिसमें सभी कार्य पूर्ण हो गया है । 15 वे वित्त अधोसरचना मद के तहत 108.71 लाख रूपये का राशि स्वीकृति प्रदान किया था । प्राकृतिक संसाधनो का प्रबंधन- वर्ष 2020-21 में जनपद पंचायत पाटन को खनिज प्रभावित ग्राम पंचायत के कारण जिला खनिज विभाग से गौण खनिज मद के तहत 170.00 लाख रूपये का राशि जनपद पंचायत पाटन को प्राप्त हुआ था । उपरोक्त प्राप्त राशि के आधार पर सामान्य सभा बैठक में पारित प्रस्ताव के आधार पर खनिज प्रभावित क्षेत्र के 7 किमी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हेतु निर्माण कार्य का स्वीकृति प्रदान किया गया है । वंचित समुदाय हेतु सेवा- ( महिला , एसी , एसटी , दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक ) : वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के द्वारा 14 कार्य जिसकी लागत राशि 75.20 लाख रूपये का स्वीकृति इस कार्यालय को प्राप्त हुआ था । जिसमें 9 कार्य पूर्ण कर लिया गया है । उसी प्रकार अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिककरण के द्वारा 54 कार्य जिसकी लागत राशि 158.31 लाख रूपये का स्वीकृति प्राप्त हुआ था । जिसमें 37 कार्य पूर्ण कर लिया गया है । सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखिनीय कार्य - स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से निरन्त जनपद पंचायत पाटन क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में खेलकूद / सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न स्कूलो में अन्य गतिविधियाँ आयोजित किया गया है जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले 112 ग्राम पंचायतो में केन्द्र / राज्य सरकार के द्वारा इ.गा.रा.विधवा पेंशन / इ.ग. रा . विकलांग पेंशन / इं.गा.रा. वृध्दा पेंशन / सुखद सहारा पेंशन / सामाजिक सुरक्षा पेंशन / मुख्यमंत्री पेंशन के तहत कुल 13359 पात्र हितग्राहियो को पेंशन वितरण उनके खाते के माध्यम से किया जा रहा है । कोराना वैश्विक महामारी के तहत वर्ष 2020-21 में जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र के अंतर्गत प्रवासी / अप्रवासी मजदरो को रुकने हेतु पूरे 112 ग्राम पंचायतों में क्वारेटाईन सेन्टर स्थापित किया गया था । जिसमें कुल 523 प्रवासी / अप्रवासी मजदूर के रूकने का व्यवस्था किया गया था । जिसको ग्राम पंचायत के माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तु नियमित उपलब्ध कराया गया था । जनपद पंचायत पाटन के 112 ग्राम पंचायतो में बाजार टैक्स / विधुत टैक्स / मकान टैक्स एवं अन्य टैक्स के माध्यम से आय अर्जित किया जा रहा है । ई - गर्वनेस के तहत जनपद पंचायत पाटन तथा ग्राम पंचायतो में संचालित होने वाले 14/15 वे वित्त का भुगतान नियमित पी . एफ . एम . एस . के माध्यम से किया जाता है । साथ ही मनरेगा का समस्त भुगतान एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान ऑनलाईन के आपदा प्रबंधनः राजस्व उत्पत्ति में नवाचार का प्रयोग : ई - गर्वनेस : माध्यम से किया जाता है तथा 14 वें वित्त एवं 15 वे वित्त कार्ययोजना का इन्द्राज भी ई - ग्राम सुराज पोर्टल में ऑनलाईन किया जाता है । मनरेगा - मनरेगा में वर्ष 2020-21 में कुल 59273 मजदूर कार्य किया गया जिसको 3821.00 करोड रूपये का भुगतान किया गया । साथ ही वर्ष 2020-21 में 107 गौठानो का निर्माण किया गया । ग्राम सुराजी योजना - विकासखंड पाटन के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सुराजी योजना के अंतर्गत नरवा , गरवा घुरवा , बाड़ी के प्रबंधन एवं जैव विविधता पशुधन के उपयोग को बढवा देने हेतु गौठान का निर्माण किया गया है । गोधन न्याय योजना का शुभारंभ 20 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री के माध्यम से किया गया था जिससे कि ग्रामीणों को अजिविका मिले एवं उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है । वर्ष 2020-21 में 107 गौठान का निर्माण कार्य किया गया है । वर्तमान समय में 114305 क्विंटल गोबर खरीदी की जा चुकी है । जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु जैविक खाद का निर्माण ग्राम पंचायतों के स्व सहायता समूहो के द्वारा गौठान में वर्मिंग काम्पोस्ट खाद बनाकर किया जाता हैं जिससे सहकारी समिति के माध्यम से 10 रू . किलों में बेचा जाता है । गौठान में स्व - सहायता समूहों में महिलाओं को मछली पालन , जैविक खेती बाड़ी से आर्थिक लाभ एवं आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। महिला स्व सहायता समूह - विकासखंड पाटन में बिहान योजना अंतर्गत कुल 1560 स्व सहायता समूह है । गोधन न्याय योजना अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट / सुपर कम्पोस्ट / सब्जी उत्पादन , मुर्गी पालन तेल पैराई मशीन / समूह द्वारा खाद बोरी सिलाई आदि आजीविका गतिविधि की जा रही है । जिसे शासन के इस सहयोग द्वारा समूह द्वारा आय अर्जित की जा रही है । डिजीटल सेवा केन्द्र एवं सी.एस.सी. - विकासखंड पाटन के लगभग सभी पंचायतों में डिजीटल सेवा केन्द्र उपलब्ध है , जिससे ग्राम के लोग नागरिक सेवा सुविधा हेतु पारदर्शीता एवं सहभागिता हेतु ऑनलाईन जन्म - मृत्य पंजीयन , भवन अनुज्ञा , गरीबी रेखा राशन कार्ड , अनापत्ति प्रमाण पत्र का कार्य किया जाता है । छग सरकार की महत्वकाक्षी धिनि सेवागार अधिनियम के तहत निर्धारित समय सेवाएं प्रदान की जाती है ।