नगरीय क्षेत्रों में पट्टा वितरण करने वाली देश की पहली सरकार - विक्रम शाह मंडावी

नगरीय क्षेत्रों में पट्टा वितरण करने वाली देश की पहली सरकार - विक्रम शाह मंडावी
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड़-19) संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 540 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5734 पहुंच गया है। वहीं इस वायरस से अब तक 166 लोगों की मौत, 473 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं। इस तरह भारत में कोरोना वायरस के मौजूदा केस 5095 हैं। देशभर में लॉकडाउन के बावजूद मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश और दिल्ली के कुछ हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक, देश में अब तक 1,21,271 लोगों की जांच की गई है। मंगलवार को एक दिन में 13,345 जांच की गई, जिसमें से 2,267 जांच निजी लैबों में हुई। आइसीएमआर के तहत 139 लैब संचालित हैं, जबकि 65 निजी लैब को भी जांच करने की अनुमति दी गई है। आइसीएमआर ने सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों से भी कोरोना जांच की सुविधा स्थापित करने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है। अब तक कुल 1,500,830 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, कोविड-19 से संक्रमित होकर मारे जाने वाले लोगों का आंकड़ा 87,706 पहुंच गया है। सबसे ज्‍यादा मामले अमेरिका (423,135 ) में सामने आए हैं। इसके बाद स्‍पेन(146,690) और इटली(139,422) का नंबर है।