छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी डी. पुंदेश्वरी से कांकेर सांसद व प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता मोहन मंडावी की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी डी. पुंदेश्वरी से कांकेर सांसद व प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता मोहन मंडावी की सौजन्य भेंट
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

इस्लामाबाद । चांद के दीदार के बाद ईद के ऐलान को लेकर पाकिस्तान में हर साल विवाद होता है। इसे देखते हुए साइंस ऐंड टेक्नॉलजी मंत्री फवाद चौधरी ने स्थायी समाधान निकालने की बात कही है। चौधरी ने ऐलान किया है कि अगले साल तक दो मून ऑब्जर्वेटरी तैयार की जाएंगी ताकि चांद को देखे जाने को लेकर फिर कोई कन्फ्यजून न रहे और न ही ईद की सही तारीख को लेकर। चौधरी ने कहा है कि एक ऑब्जर्वेटरी इस्लामाबाद में और एक ग्वदर में सेट अप की जाएंगी जहां कोई भी खुद जाकर चांद का दीदार कर सकेगा। उन्होंने कहा, इस साल चांद को देखे जाने को लेकर हुए विवाद को देखते हुए हमने प्लान बनाया है कि अगले साल तक एक ऑब्जर्वेटरी इस्लामाबाद में और एक ग्वदर में तैयार की जाएंगी। इससे हमेशा के लिए इस मुद्दे का समाधान हो जाएगा और कोई भी आम इंसान खुद जाकर चांद को देख सकेगा।