Poll Of Polls: बंगाल में फंसा पेंच, ममता आ रहीं या BJP रच रही इतिहास, जानें पांचों राज्यों का हाल

Poll Of Polls: बंगाल में फंसा पेंच, ममता आ रहीं या BJP रच रही इतिहास, जानें पांचों राज्यों का हाल
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ, रायपुर । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट में नया तो कुछ नहीं है लेकिन प्रदेश सरकार का यह बजट ऐसा सब्जबाग है जहां आम आदमी अपना सब कुछ लुटाने को विवश होगा। प्रदेश सरकार ने किसानों सहित आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की किसी योजना पर बात नहीं किया चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित रोजगार सृजन, बेरोजगारी भत्ता और कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर इस बजट में कोई प्रावधान नहीं दिख रहा, ना ही भूपेश सरकार की इनमें किसी प्रकार की कोई इच्छा शक्ति दिख रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत यह बजट पूर्णतः उत्साह विहिन और प्रदेश में दिख रहे आर्थिक संकट की झलक वाला बजट है। यह बजट राज्य के प्रति व्यक्ति की आय कम करने के साथ-साथ गरीबी को बढ़ावा देने वाला सिद्ध होगा।
अखिलेश सोनी ने कहा कि भूपेश सरकार का 97106 करोड रुपए का बजट शहरी क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र व इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र से रहित है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिस प्रकार चुनावी वादों को सिर्फ घोषित कर यह सरकार सत्ता में आई है वैसे ही यह बजट पुनः लोक लुभावनी सपनों की तरह है जो कि पूरा होते नजर नहीं आएगा क्योंकि बजट में राजस्व व्यय ज्यादा वक्त पूंजीगत व्यय कम है। इससे राज्य के बढ़ते खर्चे पर रिजर्व बैंक से कई बार लिए गए करोड़ों रुपए के कर्ज को कैसे पटाया जाएगा जिसकी चिंता हर एक प्रदेशवासियों को रहेगी।