मुसवाडीह में सन्त समागम मेला में शामिल हुए बाफना…

मुसवाडीह में सन्त समागम मेला में शामिल हुए बाफना…
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

पाटन ने चल रहे सांसद की आमरण अनशन को कॉग्रेसी ने बताया भाजपाइयों का ड्रामा

दक्षिणापथ, पाटन। भाजपाइयों की गिरफ्तारी और उसके बाद सांसद के द्वारा उनके निशर्त रिहाई व जो मामला दर्ज उनके खात्मा की मांग करते विगत 4 दिनों से आमरण अनशन किया जा रहा है। इस पर अब ब्लॉक कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपाई जो जेल में है उनमें से एक तो पहले से ही अवैध शराब के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं । वही एक भाजपाई अभी भी पुलिस की नजर के सामने घूम रहे हैं । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष मेहतर वर्मा, जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी अश्वनी साहू, जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति जयश्री वर्मा, जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, संजय यदु ने आज विश्राम गृह में संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सांसद विजय बघेल जो आमरण अनशन कर रहे हैं वह लोकतंत्र की हत्या के समान है। कांग्रेसी ने बताया कि कोर्ट से बढ़कर भाजपाई अपने आप को बताने का प्रयास कर रहे हैं ,अगर थोड़ी भी उसमें समझ है तो भारतीय संविधान का सम्मान करते हुए उसे माननीय न्यायालय पर विश्वास रखना चाहिए क्योंकि मामला न्यायालय में है उसके बाद भी भाजपाई बिना किसी मतलब का ड्रामा करने में लगे हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्ग के लिए इतनी अच्छी काम कर रही है कि भाजपाइयों के लिए अब मुद्दा ही नहीं बचा है। मामला कोर्ट में रहते हुए भी इस मामले को अब मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं ।
कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर बताया कि जेल में कैद भाजपा कार्यकर्ता पूर्व में भी अवैध शराब का जखीरा रखने के मामले में महीनों जेल में बंद रह चुके हैं। विगत विधानसभा चुनाव में प्रशासन द्वारा विजय बघेल के कार्यकर्ता जो वर्तमान में जेल में है वह अवैध शराब के पकड़ाया था, तत्कालिक समय में विजय बघेल ने अपने आदतन अपराधी कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए अनशन क्यों नहीं किया। क्योंकि उस समय भाजपा की सरकार थी एवं श्री बघेल विधायक थे । वर्तमान मामला शराब के लूट का है ,लूट के आरोपी शराब के मामले में लूट के प्रकरण में जेल में है। अगर इसी तरह के लुटेरे के पक्ष् में सांसद खड़े होंगे और संरक्षण देंगे तो क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जाएगा। सांसद श्री बघेल का कृत्य अपराध को बढ़ावा देने वाला तथा न्यायपालिका एवं कार्यपालिका के कार्य पर हस्तक्षेप प्रतीत होता है । पत्रकार वार्ता में उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि क्योंकि यह मामला न्यायालय में लंबित है इस कारण न्यायालय का फैसला आने तक का इंतजार करना था । न्यायालय प्रक्रिया से बढ़कर कोई नहीं हो सकता। जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा सांसद के 5 वर्ष के विधायक की कार्यकाल में पाटन की जीवनदायिनी खारून नदी का अवैध परिवहन भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरो से किया गया लेकिन उस समय उन्हें यह सब बातें दिखाई नहीं दी। वरिष्ठ कांग्रेसी अश्वनी साहू ने कहा कि प्रदेश सहित पाटन का विकास को भाजपा सांसद बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। आमजन के हित के लिए काम करने के बजाय अपराधियों के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं जो कि निंदनीय है। जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति जय श्री वर्मा ने कहा कि सांसद के आंदोलन को जरा भी जनसमर्थन प्राप्त नहीं है । पाटन के सुशिक्षित राजनीतिक समझ रखने वाले जनता भली-भांति समझ गए कि उनका आंदोलन एक ड्रामा मात्र है । वरिष्ठ कांग्रेसी संजय यदु ने कहा कि ऐसी खबर मिली है कि शासकीय शराब दुकान में लूट के मामले में 11 आरोपियों में से 7 को माननीय न्यायालय ने अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है, शेष अपराधियों में से तीन को गैर जमानती धारा के तहत कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया। एक अन्य लूट का आरोपी धरना स्थल पर स्वतंत्र घूम रहा है । मीडिया के माध्यम से संजय यदु ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि एक और आरोपी को तत्काल न्यायालय में पेश किया जाए । पाटन विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एनएसयूआई के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री बघेल को खुली चुनौती दी है कि वे कृषि विधेयक बिल पर किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ता से हबस कर ले।