मॉर्निंग विजिट कर आयुक्त पहुंचे स्लम स्वास्थ्य शिविर, गोधन न्याय केन्द्र पहुंचकर नोडल अधिकारी ने की समीक्षा

मॉर्निंग विजिट कर आयुक्त पहुंचे स्लम स्वास्थ्य शिविर, गोधन न्याय केन्द्र पहुंचकर नोडल अधिकारी ने की समीक्षा

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना सबके लिए पक्का मकान को लगा रही है पलीता.... नगर निगम, विधायक के द्वारा चहेतों को उपकृत करने के कारण फेल हुई अमृत मिशन योजना -भाजपा पार्षद दल दक्षिणापथ, दुर्ग। भाजपा पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास में बकाया किश्त के भुगतान, अमृत मिशन के कार्यों में लेटलतीफी एवं कुत्ता बधियाकरण प्रारंभ कराने की मांग को लेकर नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित भाजपा पार्षद दल के श्रीमती गायत्री साहू, कांशीराम कोसरे, चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, श्रीमती चमेली साहू, श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, मनीष साहू, नरेश तेजवानी, अजीत वैद्य, ओमप्रकाश राकेश सेन, श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा, श्रीमती शशि द्वारिका साहू, श्रीमती कुमारी साहू, श्रीमती हेमा जगदीश शर्मा ने आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में शहर के जिन गरीब नागरिकों ने निगम की स्वीकृति के बाद 1 वर्ष पूर्व अपने घरों को तोड़कर नया पक्का घर बनाना प्रारंभ किया। उन्हें अभी तक आगामी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण उनका निर्माणाधीन मकान अधूरा है एवं दूसरों के मकान में किराया देकर रहने को मजबूर हैं। इस मांग पर आयुक्त ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर राशि मंगा कर भुगतान करना प्रारंभ करेंगे। भाजपा पार्षद दल ने कहा कि अमृत मिशन योजना के तहत 152 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देने के बाद भी पूरे शहर में लीकेज के कारण पानी क्यों बह रहा है 25 हजार घरों में अभी तक नल कनेक्शन क्यों नहीं हुआ है? साथ ही शहर के विभिन्न वार्डों में पाईप लाईन नहीं बिछी है। विगत 2 वर्षों में पूरे शहर में अनेकों बार पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराएं आयुक्त ने अमृत मिशन 2 का प्रस्ताव बनाकर उक्त समस्या का समाधान करने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने आगे कहा कि शहर में कुत्तों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है तथा दुर्ग शहर में कुत्ता काटने की घटना काफी बढ़ गई है। अत: कुत्ता बधियाकरण शीघ्र प्रारंभ करें, इस पर आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को बुलाकर तत्काल कुत्ता बधियाकरण प्रारंभ करने का निर्देश दिया। भाजपा पार्षद दल ने आयुक्त से इन समस्याओं को शीघ्र निराकृत करने की मांग की।