आयुक्त निकले व्यवस्था देखने, गंभीर रूप से बीमार महिला का ईलाज करने एमएमयू टीम पहुंची घर

आयुक्त निकले व्यवस्था देखने, गंभीर रूप से बीमार महिला का ईलाज करने एमएमयू टीम पहुंची घर
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147


दक्षिणापथ, बेरला । अयोध्या में श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निर्माण के लिए निधि समपर्ण अभियान पूरे देश मे 15 जनवरी से एक साथ प्रारंभ हो रहा है,छत्तीसगढ़ राम नाम का ननिहाल है,शास्त्रों में भांचा दान-महादान कहा गया है इसे चरितार्थ करते हुए इस पुनीत कार्य के लिये बेरला खंड के राम भक्तो ने एक स्वर में घर घर तक पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध हुआ…..
बेरला खंड के विभिन्न गॉवो से आये रामभक्तों ने इस अभियान कल् महाअभियान के रूप में देना चाहा इसके लिए 15 जनवरी तक प्रत्येक ग्राम स्तर, शक्तिकेन्द्र ,मंडल व खंड स्तर में समिति गठन करने विभिन्न चरणों मे पूरा करने का निर्णय लिया गया जिसमे समिति अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर इस विषय मे लोगो को जागरूक करना का काम व अधिक से अधिक लोगो तक इस महाअभियान में इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए प्रेरित करना है जिसमें 15 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक प्रभात फेरी श्रीराम जय राम जयराम के उदघोष के साथ, 17 से 20 जनवरी कलश यात्रा,20 से 23 बाइक रैली,26 जनवरी भारत माता आरती,27 जनवरी सुंदरकांड पाठ,30 जनवरी प्रत्येक गांव में महाआरती 31 जनवरी को वृहद स्तर पर जनसंपर्क कर कूपन वितरण एवं संग्रहण का कार्य किया जाएगा इस चरण में प्रत्येक घरों में पहुँच कर कूपन वितरण किया जाएगा कूपन 10,100, तथा 1000 रुपये के रहेंगे।जो व्यक्ति 2000 के ऊपर या जितनी भी बड़ी राशि प्रभु राम को अर्पण करना चाहते है वो भी कर सकेंगे इनके लिए रशीद, एप्प के माध्यम से व विशेष दल गठन किया गया है वो पहुचेंगे।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निर्माण के लिए निधि समपर्ण अभियान समिति के जिला प्रभारी आशीष तिवारी व जिला समन्वयक आदित्य राजपूत ने बैठक को संबोंधित किया अभियान सफल बनाने की रूपरेखा को बताया । इस अवसर पर अवधेश चंदेल,संध्या परगनिहा,पुष्पा साहू,बृजेश शर्मा,डॉ वकील,बलराम पटेल,गौकरण साहू,डोमेन्द्र राजपूत,रघुनंदन तिवारी,जगदीश कुर्रे व सैकड़ो की तादाद में रामभक्त मौजूद थे।