आबकारी एवं पुलिस विभाग की संलिप्तता में ढाबों में चल रहा है अवैध शराब का कारोबार
दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरशन के प्रांताध्यक्ष राजेश पाल ने एक प्रेस वक्तव्य में अनुकंपा संघ के अध्यक्षा माधुरी मृगे और उनके टीम के संघर्षों की सराहना करते हुए नारी शक्ति के जुझारुपन को प्रणाम किया, और कहा कि बिना डरे , बिना किसी लोभ-लालच के किसी भी राजनैतिक दबाव में आये बगैर आंदोलन में ये डटे रहे।
श्री पाल ने मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने छत्तीसगढ़ के बच्चों की सुध ली और शीघ्र कमेटी का गठन किया। महाफैडरेशन ने आंदोलन में शामिल सभी बहनों के जज्बे को सलाम किया, जिन्होंने रात दिन आंधी तूफान की परवाह किए बिना संघर्ष जारी रखा। प्रदेश अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरशन की टीम भी इस संघर्ष में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहा है।
मुख्यमंत्री तक ज्ञापन और मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल (बिट्टू भैया) से वार्ता कर अनुकंपा संघ की अध्यक्षा माधुरी मृगे और टीम की बात पहुंचाने में भी महाफैडरेशन ने बहुत अहम रोल अदा किया जिसमें साथ में छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए मुख्यमंत्री तक लगातार अनुकंपा पीड़ितों की आवाज पहुंचाते रहे। संघर्ष जितना बड़ा और कठिन होगा परिणाम उतना ही बड़ा होता है। बहरहाल शासन ने इनके लिए जो कमेटी का गठन किया है उसके लिए अनुकंपा पीड़ित बहनों भाईयो के लिए महाफैडरेशन ने शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई हैं कि वे अनुकंपा पीड़ितों के साथ न्याय करेंगे। प्रांताध्यक्ष ने सहायक शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति के साथ ही साथ शिक्षक, व्याख्याता संवर्ग के लिए भी शीघ्र कमेटी बनाने का आग्रह किया है। साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि से वेटेज देते हुए क्रमोन्नति वेतनमान पदोन्नति की मांग करते हुए शिक्षकों के साथ न्याय करने की मांग करते हुए आगे आंदोलन करने की बात कही है जिसके नुकसान की जिम्मेदारी पूरी तरह से शासन प्रशासन के लोग होंगे।