कुथरेल में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता एवं मंडई 21 को, प्रथम विजेता को मिलेगा 11021 रुपए

कुथरेल में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता एवं मंडई 21 को, प्रथम विजेता को मिलेगा 11021 रुपए
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ, दुर्ग। लड़कियां किसी भी मायने में लड़कों से कम नहीं है। इसे कसारीडीह आजाद चौक के साहू परिवार की दो पुत्रियों ने शुक्रवार को सच कर दिखाया। पिता की मृत्यु उपरांत दोनों पुत्रियों ने न केवल अर्थी को कांधा दिया, बल्कि साथ-साथ मुखाग्नि देकर पुत्र धर्म का निर्वहन भी किया। पुत्रियों के इस पहल ने शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को भावुक कर दिया था। इस पहल पर साहू समाज के वरिष्ठजनों ने साहसी पुत्रियों की पीठ थपथपाए बगैर नही रहे। मालूम हो कि कसारीडीह आजाद चौक निवासी एवं जिला सांख्यिकीय विभाग के वाहन चालक शिवकुमार साहू 59 वर्ष का गुरुवार को निधन हो गया था। वे भाई गुलामाराम, भीखम, अरुण के अलावा दो पुत्री शीतल व वर्षा साहू का भरापूरा परिवार छोड़ गए है। उनका कोई पुत्र नही है। इसलिए स्व. शिवकुमार साहू को कौन मुखाग्नि देगा, यह बात सामने आई। ऐसी स्थिति में उनकी दो सहासी पुत्रियां शीतल व वर्षा साहू ने मुखाग्नि देने की इच्छा जताई। जिस पर साहू परिवार के सदस्य भी राजी हो गए। जिसके उपरांत दोनों पुत्रियों ने न केवल अपने पिता के अर्थी को कांधा देकर शिवनाथ नदी मुक्तिधाम तक पहुंचाया बल्कि मुखाग्नि भी देकर पिता के प्रति अपने प्रेम को प्रगट किया। इस दौरान मुक्तिधाम पहुंचे सभी लोग भावुक हो उठे थे। अंतिम संस्कार में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यतीश साहू, रोमनाथ साहू, पार्षद दीपक साहू, डॉ.एल.के. साहू, आत्माराम साहू, पार्षद प्रकाश जोशी, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते, जिला सांख्यिकीय विभाग के अधिकारी डीएल वर्मा एवं अन्य सामाजिक सदस्यों ने दोनों पुत्रियों के इस साहसी पहल की प्रशंसा की है।