रायपुर से वैक्सीन वाहन जशपुर पंहुची पत्थलगांव एवं कुनकुरी के लिए वैक्सीन किया गया रवाना

रायपुर से वैक्सीन वाहन जशपुर पंहुची पत्थलगांव एवं कुनकुरी के लिए वैक्सीन किया गया रवाना
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

दक्षिणापथ . नई दिल्ली एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा असरदार मानी जाती है। तस्वीर सियासी हो तो इसके मायने अलग होते हैं। असर के साथ इसमें कई बार उसमें भविष्य के संकेत छिपे होते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) की वायरल तस्वीर के भी कई सियासी अर्थ हैं। यह तस्वीर सिर्फ 2022 तक नहीं जाती है। यह 2024 तक जाती है। इसमें 2029 का भी संकेत छिपा है। क्या ये एक क्लिक भर है? ये दो तस्वीरें क्या हूं ही एक क्लिक भर हैं? पीएम मोदी यूपी दौरे पर पहुंचते हैं। योगी और मोदी किसी गलियारे में मिलते हैं। योगी के कंधे पर हाथ डाले मोदी पाठ पढ़ाते हैं। और तस्वीर खींच ली जाती है। क्या यह बस इत्तेफाक है? सियासत को आप बारीकी से समझते हैं, तो इसके अर्थ को समझ पाएंगे। राजनीति में सबकुछ यूं ही नहीं होता है। बीजेपी के वोटर और कैडर से जब आप सवाल पूछते हैं कि मोदी के बाद कौन? तो उनका जवाब योगी के पास आकर रुकता है। ये तस्वीर शायद उसकी पुष्टि भी करती है। मोदी-अटल वाली तस्वीर भी देखिए ये तस्वीर उस दौरान की है जब कि मोदी सीएम थे और अटल बिहार वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) पीएम थे। वाजपेयी के बाद केंद्र में मोदी पीएम बने। यहीं नहीं, 2014 में 30 साल बाद पहली बार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। तो क्या इस तस्वीर के भी बड़े मायने हैं? केंद्र का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है और ये बात हकीकत है। यूपी में योगी का कद किसी से छिपा नहीं है। तो क्या यूपी के रास्ते बीजेपी नई रणनीति बनाने में जुट गई है? ये तस्वीर तो बहुत हद तक उसकी ताकीद करती दिख रही है। इन दो तस्वीरों से समझिए बीजेपी की भविष्य की सियासत योगी पर विपक्ष ने कसा था तंज, तस्वीर से मिला जवाब दरअसल, कुछ दिन पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उद्घाटन पर योगी के पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चलते सीएम योगी की तस्वीर पर विपक्षी नेताओं ने तंज कसा था इसके बाद ये तस्वीर सामने आती है। सीएम योगी ने इस तस्वीर को एक कविता ट्वीट किया। हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है। https://twitter.com/myogiadityanath/status/1462311575247679489?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1462311575247679489%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Felections%2Fassembly-elections%2Futtar-pradesh%2Fup-election-news%2Fpm-modi-and-yogi-adityanath-photo-in-one-canvas-tells-thaousand-words%2Farticleshow%2F87840686.cms योगी यूपी में पार्टी के निर्विवाद चेहरा यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। बीजेपी पहले ही कह चुकी है योगी राज्य में पार्टी के चेहरा होंगे। हालांकि कई बार गाहे-बगाहे राज्य में कुछ नेता ये कहते रहे हैं कि चुनाव परिणाम के बाद सीएम पद पर फैसला होगा। माना जा रहा है कि इस तस्वीर के जरिए ऐसे सभी नेताओं को जवाब देने की कोशिश की गई है। यही नहीं, माना जा रहा है कि इस तस्वीर के जरिए बीजेपी ने अपने लंबी अवधि की रणनीति की भी तरफ भी इशारा कर दिया है।