पूरे विश्व मे भारत एक मजबूत राष्ट्र के साथ एक मजबूत प्रधानमंत्री वाला देश : राजेश ताम्रकार

पूरे विश्व मे भारत एक मजबूत राष्ट्र के साथ एक मजबूत प्रधानमंत्री वाला देश : राजेश ताम्रकार
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

ब्यूनस आयर्स । पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन रहीं अर्जेंटीना की गैब्रियला सबातीनी का मानना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल शायद ही कोई टेनिस टूर्नामेंट हो पाये। सबातीनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आने वाले महीनों में किसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना कठिन होगा।’ 49 साल की सबातीनी ने कहा कि अभी सभी तरह के टेनिस टूर्नमेंट को सितंबर-अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले विंबलडन प्रमुख रिचर्ड लुईस ने भी इसी प्रकार की आशंका व्यक्त की थी। लुईस ने हाल में कहा था ‘मुझे नहीं लगता कि इस साल आगे कोई टेनिस टूर्नामेंट हो पाएगा।’ कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अभी सभी प्रकार के खेल बंद हैं। इसी कारण टेनिस टूर्नामेंटों का आयोजन भी नहीं हो रहा है। फ्रेंच ओपन को जहां सितंबर-अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, वहीं विंबलडन को रद्द कर दिया गया है। इससे साफ है कि 13 जुलाई तक कोई भी टेनिस टू्र्नामेंट नहीं हो पाएगा। अमेरिकी ओपन में 1990 में एकल खिताब जीतने वालीं सबातीनी ने कहा कि इस प्रकार खेल का न हो पाना सभी के लिए निराशाजनक है पर कोई विकल्प नहीं है। आप नहीं जानते कि कोरोना संक्रमण कब समाप्त होगा, तब तक घरों में रहना ही सुरक्षित होगा।