मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान न्यूयार्क में पढ़ाई के दौरान अपने सारे काम खुद करती थी। एयरपोर्ट पर अपना सामान खुद उठाती हैं। उनकी इस आदत के एक्टर ऋषि कपूर भी कायल हैं। उन्होंने ट्वीट कर सारा की इस आदत की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था कि जिस तरह सारा अली खान अपना सामान खुद लाती हैं, बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स को भी इनसे सीखना चाहिए। इस बारे में सारा अली खान ने कहा था कि अगर मैं एयरपोर्ट पर सामान उठाती हूं तो इस तरह की खबरें लाइमलाइट में जरूर आ जाती हैं, जबकि हकीकत तो ये है कि ये सब बातें मेरे लिए बहुत नॉर्मल है क्योंकि मेरी बचपन से ही परवरिश बहुत ही नॉर्मल तरीके और सादगी से हुई है। सारा ने बताया कि जब मैं न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही थी। तब मैं चार मंजिल तक अपना सब सामान सीढ़ियों से लेकर जाती थी। असल में न्यूयॉर्क में मैं जिस बिल्डिंग में रहती थी। उस बिल्डिंग में लिफ़्ट नहीं थी और मेरा अपार्टमेंट चार मंजिल पर था। उस वक़्त मैं बड़े-बड़े सूटकेस लेकर सीढ़ियों से चार मंजिल तक सामान लेकर जाती थी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बात बहुत नॉर्मल है लेकिन ऋषि सर ने मेरी तारीफ की और मेरे बारे में ट्विटर पर लिखा ,यह पढ़कर वाकई मैं बहुत ख़ुश हो गई थी क्योंकि वह इतने सीनियर हैं और उनका लिखना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। सारा ने आगे बताया कि लोगों को लगता है कि मैं रॉयल परिवार से हूं, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है मेरी मां ने मेरी परवरिश बहुत ही सादे परिवेश में, दिन-दुनिया के तौर तरीके सीखा कर की है और मुझे बचपन से ही अपना काम ख़ुद करने की आदत डाली गई है। वहीं दीपिका को लेकर सारा ने कहा कि दीपिका मुझसे बहुत सीनियर हैं, यह उनका बड़प्पन है कि उन्होंने ऐसा कहा, मैं दीपिका से सीखती हूं और रही बात मीडिया की तो मैं मीडिया की हमेशा शुक्रगुज़ार हूं कि आप लोग मुझसे बहुत प्यार करते है।
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है। सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।