मॉनसून में बढ़ जाती है दमे की समस्या, इन टिप्स की मदद से कम होगा खतरा

मॉनसून में बढ़ जाती है दमे की समस्या, इन टिप्स की मदद से कम होगा खतरा

दक्षिणापथ, ननकट्ठी। ग्रामीण महिलाओं के द्वारा ग्राम ननकट्ठी के हनुमान मंदिर शिव जी के मंदिर में जाकर भगवान हरितालिका तीज का व्रत रखकर पूजा अर्चना की। इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहकर दूसरे दिन व्रत को तोड़ा जाता है, सौभाग्यवती स्त्रियां अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने और अविवाहित युवतियां मन मुताबिक बर पाने के लिए हरितालिका तीज व्रत रखती हैं। सर्वप्रथम इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव शंकर जी को प्राप्त करने के लिए यह व्रत रखा था, इस दिन विशेष रूप से गौरी शंकर जी का पूजा किया जाता है। ग्रामीण महिलाओं ने भजन पूजन आरती कर इस व्रत को रखा।