पूर्व एल्डरमैन डॉ प्रतीक उमरे ने अपनी पहली अंग्रेजी किताब विश आई कुड फॉरगेट यू का किया विमोचन..

पूर्व एल्डरमैन डॉ प्रतीक उमरे ने अपनी पहली अंग्रेजी किताब विश आई कुड फॉरगेट यू का किया विमोचन..
दक्षिणापथ, बेमेतरा।जिला भाजपा बेमेतरा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्षओमप्रकाश जोशी के नेर्तृत्व व पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के मार्गदर्शन में विकास कार्यों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ भेदभाव व उपेक्षा को लेकर ज़िलाधीश के नाम एक ज्ञापन सौंपा।जिसमे ताज़ा मामला ग्राम पंचायत सूरजपुरा में कार्यक्रम के दौरान सरपँच व जनपद सदस्य नाम शिला अभिलेख में नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।साथ ही उन्होंने अधिकारी के द्वारा किए जा रहे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। इसके अलावा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिनिधियों का नाम रखने के संबंध में निर्देश जारी करने का मांग भी किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर को सौंपा गये ज्ञापन के माध्यम से जिला भाजपा अध्यक्ष-ओम प्रकाश जोशी की मौजूदगी में सूरजपुरा के सरपंच तथा बेरला भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलराम पटेल ने बताया है, कि बेरला विकासखंड के ग्राम सूरजपुरा में विकास कार्य के भूमि पूजन शिलान्यास में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्थानीय सरपंच बलराम पटेल एवं जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती केसर सोरी का नाम नहीं लिखा गया है और न ही कार्यक्रम की कोई सूचना दिया गया जो गंभीर मामला है इन लोगों ने कहा है, कि भाजपा से जुड़े अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भी इस तरह से अधिकारियों के द्वारा अपमानित किया जा रहा है।जिस पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया करते हुए कहा गया, कि भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का नाम शामिल करने के संबंध में निर्देश देने की मांग किया गया है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व सरदा में भी स्थानीय जनपद सदस्य हेमंत वैष्णव के साथ कार्यक्रम में पक्षपात रवैया अपनाते हुए शिलालेख में नाम नही लिखाया गया था और न ही कार्यक्रम का कोई सूचना दिया था। इस अवसर पर स्थानीय पूर्व विधायक-अवधेश सिंह चंदेल, जिला भाजपा अध्यक्ष-ओम प्रकाश जोशी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला पंचायत-उपाध्यक्ष अजय तिवारी,सभापति अंजू बघेल, ,मंडल अध्यक्ष बेरला-बलराम पटेल,विनोद दुबे,सुनील राजपूत, जिला मंत्री-विजय सुखवानी,राजा पांडेय,महामंत्री- गौकरण साहू, डोमेन्द्र सिंह राजपूत, संजीव तिवारी,मंडल अध्यक्ष-बेमेतरा शहर मोंटी साहू, मीडिया प्रभारी-नीरज राजपूत, कैलाश शर्मा, किशुन साहू, रेखराम साहू, नारायण पटेल, केशव पटेल,निखिल साहू, दीपेश साहू, मानक चतुर्वेदी, शिव झड़ी सिन्हा, सुशील चतुर्वेदी, दाऊलाल कुर्रे,सरजू साहू, संजय वर्मा,परमेश्वर वर्मा,धर्मराज खांडे, हियाराम साहू समेत प्रमुख क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेने की अपील की।