विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विधानसभा की त्रैमासिक शोध पत्रिका ‘विधायन‘ के नवीन अंक का किया विमोचन

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विधानसभा की त्रैमासिक शोध पत्रिका ‘विधायन‘ के नवीन अंक का किया विमोचन
Share Market Open: शेयर बाजारों की शुरुआत बुधवार को बढ़त के रुख के साथ हुई. प्री-ओपन सेशन से ही बाजार में बहार देखने को मिली और कारोबार खुलने पर भी ये बरकरार रही. इसकी बदौलत BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स में 350 अंक की तेजी बीएसई सेंसेक्स बुधवार को करीब 300 अंक की तेजी के साथ खुला. ये 58,910.74 अंक पर खुला. जबकि मंगलवार को ये 58,576.37 अंक पर बंद हुआ था. वहीं सुबह के कारोबार में 9 बजकर 25 मिनट पर ये 350 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 58,928.82 अंक पर रहा. इस दौरान इसने 58,958.25 अंक के उच्च स्तर को छुआ. Nifty फ्लैट खुलकर चढ़ने लगा एनएसई निफ्टी की शुरुआत एकदम सामान्य हुई. कारोबार शुरू होने पर ये 17,599.90 अंक पर खुला. जल्द ही इसमें तेजी देखी गई और 9 बजकर 30 मिनट पर ये 100 अंक से ज्यादा बढ़त की साथ 17,649 अंक पर रहा. जबकि मंगलवार को ये 17,530.30 अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में ये 17,655.15 अंक के उच्च स्तर तक गया. Tata Steel बना Top Gainer सेंसेक्स में तेजी का फायदा टाटा स्टील को हुआ. कंपनी का शेयर टॉप गेनर रहा, जबकि डॉक्टर रेड्डीज का शेयर टॉप लूजर रहा. इसी तरह निफ्टी पर ओएनजीसी का शेयर 2.49% की बढ़त के साथ टॉप गेनर बनकर उभरा. जबकि डॉक्टर रेड्डीज का शेयर टॉप-लूजर रहा. इंफोसिस के रिजल्ट का इंतजार बाजार को इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के सालाना परिणामों का इंतजार है. बुधवार को भी देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का परिणाम आने वाला है, जिसके चलते निवेशकों का रुख सकारात्मक बना हुआ है. इस बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 12 अप्रैल को कुल 3,128.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 870.01 करोड़ रुपये की खरीद की है.