शर्लिन चोपड़ा ने योगा करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, योगा से अवश्य होगा

शर्लिन चोपड़ा ने योगा करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, योगा से अवश्य होगा

- मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण कर राहगीरों का कराया मुह मीठा दक्षिणापथ , दुर्ग । प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी का जन्मदिन के अवसर पर अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन को कांग्रेस पार्टी एवम NSUI ने पारंपरिक रूप से मनाएं । हम सभी “मोर गौठान, मोर ज़िम्मेदारी” अभियान की पूरे राज्य में शुरुवात किया गया । आज दुर्ग के सभी वरिष्ठ जन ने पुलगांव के गौठान में NSUI द्वारा गौठान में रहने वाले पशुओं के लिए पूरे साल के लिए चारे का इंतजाम किया गया। जिसके तहत दुर्ग NSUI के साथियों द्वारा 2 हजार रुपए का चेक और 6 क्विंटल सूखा चारा गौठान समिति को प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर,नगर निगम के सभापति राजेश यादव,छितिज चंद्राकर के माध्यम से भेंट किया गया ,साथ ही पुलगांव चौक दुर्ग में जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व मे मास्क , सेनिटाइजर वितरण कर आम राहगीरों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौवंश के संरक्षण और हाल ही में गौधन न्याय योजना से लाभान्वित हुए आमजनों को इसका लाभ व इन योजनाओं के माध्यम से देश दुनिया की सबसे बड़ी गौसेवा शुरू की है। इसी गौसेवा के भाव के साथ रविवार को गौठान में प्रदेश के मुखिया का जन्मदिन जिले के गौठान में जाकर हर्षोल्लास के साथ पर्व के रूप में जन्मदिन को मना करआम जनों को,राहगीरों को मुँह मिठा भी कराया गया.। इस अवसर पर आर.एन.वर्मा ,दीपक दुबे ,अजय शर्मा ,जयंत देशमुख,कुणाल तिवारी सहित NSUI के शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा, अमन दुबे, अमोल जैन, विनिस साहू,रवि साहू, हरीश देवांगन, गोल्डी कोसरे, आकाश, विवेक, आनंद साहू व NSUI के पदाधिकारी, जिला, विधानसभा,कार्यर्ताओं उपस्तिथि थे।