झाड़ूराम देवांगन स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 275 विद्यार्थी

झाड़ूराम देवांगन स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 275 विद्यार्थी
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। दुर्ग जिला देवांगन समाज एवं दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन समाज के तत्वावधान में 14 जून शुक्रवार को पंडवानी के पितामह श्रद्धेय झाड़ू राम देवांगन की पुण्यतिथि एवं उनकी स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय झाड़ूराम देवांगन शासकीय बहुद्देशीय उच्च. मध्य. शाला दुर्ग के टैगोर हाल में किया गया। इस आयोजन में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में कक्षा दसवीं एवम 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 275 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने अपने उद्बोधन में अपने छात्र जीवन को स्मरण  करते हुए बताया कि वे भी इस स्कूल के छात्र रह चुके हैं। इस स्कूल में प्रवेश प्राप्त करना बड़े गर्व की बात रही है। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरे लगन से मेहनत करनी चाहिए।

शिक्षा के साथ साथ अपनी संस्कृति  बनाए रखना विद्यार्थियों का धर्म है। प्रथम सत्र के विशिष्ट अतिथियों में अरुण वोरा पूर्व विधायक दुर्ग, धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग, राजेश यादव सभापति दुर्ग, घनश्याम कुमार देवांगन समाज सेवी भिलाई नगर, श्रीमती रत्ना नारमदेव एल्डरमैन दुर्ग थे। सबने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने मार्गदर्शन किया एवम् उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  प्रथम सत्र में कक्षा 10वीं के 100 विद्यार्थियों को  मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि विजय बघेल, सांसद दुर्ग लोक सभा थे एवम् अध्यक्षता दुर्ग जिला  देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने  किया। मंचस्थ अतिथियों में गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर, ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण,  प्रेमचन्द देवांगन विधायक प्रतिनिधि वैशाली नगर, दिनेश देवांगन पूर्व सभापति दुर्ग नगर निगम, ममता देवांगन पूर्व पार्षद दुर्ग, प्रकाश गीते पार्षद दुर्ग, अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, संगीता नायर प्राचार्य, एवम् समाज के संरक्षक गण थे।

विद्यार्थियों एवम् उनके अभिभावकों से ठसाठस भरे हाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  विजय बघेल ने कहा झाड़ू राम देवांगन पंडवानी के महान गायक थे, उनकी इस विधा में अलग सानी थी। देवांगन समाज द्वारा सभी समाज के बच्चों को सम्मानित करना एक अनुपम  आदर्श है, इससे न केवल विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ता है बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष पुरानिक  राम देवांगन ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में झाड़ूराम देवांगन के जीवन की संघर्ष गाथा को बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पंडवानी को शिखर तक पहुंचाने वाला पुरोधा बताया। विशिष्ट अतिथि  गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग ने भी इस विद्यालय में अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाए। उन्होंने  विद्यार्थियों को मेहनत से मंजिल प्राप्त करने की बात कही। उपस्थित जनसमूह ने गजेन्द्र यादव को उनके जन्मदिन की बधाइयां दी तथा  केक काट कर छात्रों के साथ उन्होंने खुशियां बांटी।  ललित चंद्राकर, विधायक दुर्ग ग्रामीण ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को  व्यसन से दूर रहकर   विद्यार्जन करने की बात कही, तथा झाड़ू राम देवांगन के पंडवानी में उल्लेखनीय योगदान एवम्  विश्वपटल  तक  पंडवानी को पहुंचाने में  महती भूमिका है अतः उनकी स्मृति को चीर स्थाई  बनाने हेतु दुर्ग शहर के एक चौक का नामकरण "श्रद्धेय झाड़ूराम देवांगन चौक" करने की सहमति प्रदान किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा झाड़ूराम देवांगन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तत्पश्चात मां परमेश्वरी  की पूजा अर्चना उपरांत झाड़ूराम देवांगन के शिष्य चेतन देवांगन द्वारा पंडवानी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।  इस आयोजन में शिक्षा, साहित्य, एवम् खेलकूद में राज्य स्तरीय  प्रतभागियों  को भी सम्मानित  किया गया। सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। आगंतुकों के लिए दोपहर में भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन तथा  दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष राकेश देवांगन ने सभी को धन्यवाद दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में पुरानिक राम देवांगन, राकेश देवांगन,  धनुष राम देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, भूषण  लाल देवांगन, खुमानसिंह देवांगन, दीपक देवांगन,  प्रह्लाद देवांगन, हरिप्रसाद  देवांगन, जय देवांगन मंगतूराम देवांगन परदेशी राम देवांगन, मुकेश देवांगन, मनोहर देवांगन, दुष्यन्त देवांगन, बृजभूषण देवांगन, सोहन लाल देवांगन, वासुदेव देवांगन, श्रीमती कीर्ति देवांगन, श्रीमती त्रिवेणी देवांगन,  श्रीमती फुलवा देवांगन, श्रीमती रीना देवांगन, सावित्री देवांगन, पवन देवांगन एवम्  दुर्ग जिला देवांगन समाज के सभी ब्लॉक व मण्डल के पदाधिकारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।