शहर में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षदो की एसपी के साथ बैठक, विधायक गजेन्द्र यादव भी रहे मौजूद

शहर में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षदो की एसपी के साथ बैठक, विधायक गजेन्द्र यादव भी रहे मौजूद
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

दुर्ग। शहर में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षदो की एसपी जीतेन्द्र शुक्ला के साथ बैठक हुई जिसमें पुलिसिंग गतिविधि को बढ़ाने और अपराध पर लगाम कसने चर्चा किये इस दौरान विधायक गजेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की नशाखोरी की रोकथाम करे ऐसे सभी संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ाने,  हुड़दंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने कहा। विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से कई बड़े घटनाओं पर नकेल कसा गया है और अपराधी गिरफ्त में आए है उन्होंने एसपी शुक्ला से जनप्रतिनिधियों से तालमेल बनाकर शहर में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने कहा। 
पार्षद शिवेंद्र परिहार, कांशीराम कोसरे, गुड्डू यादव, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, गुलाब वर्मा, अरुण सिंह, नरेंद्र बंजारे, कविता टांडी, नरेश तेजवानी ने कहा की अपराधिक घटना में पुलिस सख्त कार्रवाई करे अपराधी के विरुद्ध भेदभाव न हो। कई क्षेत्रों लोग खुलेआम नशाखोरी करते है जिसमें ज्यादातर युवा वर्ग है, इससे लड़ाई झगड़ा होते है। ऐसे मामलो में त्वरित कार्रवाई हो जिससे अनैतिक कार्य करने वालो में पुलिस का भय बना रहे। उन्होंने बीते दिनों हुई हत्या की घटना का जिक्र करते हुए पुलिसिंग गतिविधि को शहर के सभी वार्ड में बढ़ाने की मांग किये ताकी आम नागरिकों में किसी प्रकार का भय न बने। 
-नागरिक भी सामने आए एसपी
भाजपा पार्षदो के साथ बैठक में पार्षद देवनारायण चंद्राकर ने एसपी जीतेन्द्र शुक्ला को बताया कि पटरीपार वार्ड में वार्डवासियों द्वारा रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रात्रि में दुर्गा मंच, शांति नगर एवं शक्ति नगर, तालाब पार एवं आस-पास के क्षेत्र जवाहर नगर खेल मैदान इन सभी जगहों पर रात्रि में आसामाजिक तत्वों का जमावड़ न हो। यहां शाम को प्रतिदिन पुलिस गस्त की मांग किये। एसपी जीतेन्द्र शुक्ला ने कहा की आप सभी जनप्रतिनिधि अपने वार्ड में ऐसे ही रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये पुलिस यथासंभव मदद को तैयार है। अपराध को नियंत्रित करने नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। 
-नशे की गोली प्रतिबंध करे.. 
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक के दौरान पार्षदो ने कहा की शहर के कई क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर्स में नशे की टैबलेट खुलेआम बिकती है जिसे नियंत्रित करने पुलिस की सख़्ती जरूरी है। युवा वर्ग नशे की चपेट से दूर इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने एसपी जीतेन्द्र शुक्ला से ऐसे मेडिकल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग किये ताकी कम उम्र बच्चे इससे दूर हो सके। इस दौरान अशोक राठी, डॉ राहुल गुलाटी, श्याम शर्मा, महेंद्र लोढ़ा, दिलीप साहू, नरेश सिन्हा, जग्गी शर्मा, योगेंद्र साहू, डॉ देवनारायण तांडी बंटी चौहान, सोहन जैन, अनिकेत यादव, हिमांशु, शुभम साहू सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।