महिला वंदन की राशि पर एलआईसी एजेंटो की नजर

महिला वंदन की राशि पर एलआईसी एजेंटो की नजर
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। महतारी वंदन योजना की राशि अभी महिलाओ के खाते में आया भी नही है, पर एलआईसी सहित अन्य कंपनियों की नजर शिद्दत से लग गई है। एलआईसी ने एक पॉलिसी लाया है, जिसमे  एक साल में 12 हजार रुपया जमा करने वाली महिलाओं को 25 साल बाद साढ़े 6 लाख रु एकमुश्त राशि मिलेगी। एलआईसी के एजेंट्स शहर से लेकर गांवो की उन विवाहित महिलाओं से संपर्क साध रहे है, जिन्हे महतारी वंदन योजना में हर महीने 1 हजार रुपए मिलने वाला है। यह राशि 16 साल तक पटानी होगी। फिर 25 वें साल एकमुश्त राशि मिल सकेगी। 
एलआईसी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यह योजना महतारी वंदन योजना को ही ध्यान में रखकर बनाया गया है। 
अभी सभी ओर महतारी वंदन की धूम मची हुई है। बैंक से लेकर आधार कार्ड सेंटर तक महिलाओ की भीड़ जुटी हुई है। महतारी वंदन को लेकर महिलाओ में बड़ा उत्साह है। कुछ इसी तरह पॉलिसी एजेंटो के चेहरे भी खिल गए हैं।