रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस इतिहास रचने तो भाजपा का अंतर बढ़ाने का लक्ष्य
रायपुर। दक्षिण के रण में दोनों ही प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अलग-अलग लक्ष्य तय किया है। भाजपा ने जहां रायपुर दक्षिण से हर बार की तुलना में लीड बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने दक्षिण में इस बार इतिहास रचने का दावा किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बयान जारी कर कहा है कि दक्षिण में इस बार कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बना हुआ है।
वहीं, साय सरकार के 11 माह के कुशासन से जनता परेशान है। आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान भी जा रही है। ऐसे में जनता का आशीर्वाद इस बाद कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर भाजपा की ओर से रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल पहले ही क्षेत्र से रिकार्ड बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरे हैं। उनका कहना है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में कोई आकाश शर्मा को जानता तक नहीं है और न ही उन्हें कोई अनुभव है, ऐसे में इस चुनाव में भाजपा अब तक की ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
नामांकन रैली, राजनीतिक सभाओं सहित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी मुख्यमंत्री साय भी बोल चुके हैं यहां से आपको दो विधायक मिलेंगे। एक भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी, जबकि दूसरे नौ बार के विधायक व सांसद बृजमोहन अग्रवाल मिलेंगे।
सोनी जन आकांक्षाओं में नहीं उतरे खरे..
दूसरी ओर कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बतौर सांसद लोगों की आकांक्षाओं पर खड़े नहीं उतरे, इसलिए 2024 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। ऐसे में एक बार फिर उन्हें अवसर देने को घायल निर्णय ठहराया है।
बैज खुद उतरे दक्षिण के मैदान में
कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने खुद ही संभाल रखी है। सोमवार को उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया और आकाश शर्मा के लिए मतदान करने की अपील की। वहीं, आकाश का भी निरंतर जनसंपर्क जारी है।
अपनी उपलब्धियां गिना रहे सुनील सोनी...
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जन संपर्क के दौरान अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं। लाखे नगर में कार्यालय उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि जेल रोड चौड़ीकरण, केनाल लिंकिंग रोड, गौरव पथ सहित पेयजल के लिए 32 टंकियां उन्हीं की देन हैं।