भाजपा जिला स्तरीय बैठक: लोक सभा चुनाव की समीक्षा के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रमों बनी रुपरेखा

भाजपा जिला स्तरीय बैठक: लोक सभा चुनाव की समीक्षा के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रमों बनी रुपरेखा
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

एमसीबी / मनेन्द्रगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग चैनपुर स्थित अटल कुंज मे सम्पन्न हुई ।
बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ,जिला उपाध्यक्ष जमुना पाण्डेय, जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंग राना द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक प्रारम्भ किया गया , तथा बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव  मे प्राप्त मतो तथा विगत विधान सभा चुनाव मे प्राप्त हुए मतो का विश्लेषण मंडलवार जानकारी सहित समीक्षा तद्पश्चात आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हो रहे परसीमन  और  तैयारी के संबंध मे चर्चा की गई। साथ ही समस्त मंडलो मे संगठन की गतिविधि बढ़ाने का दिया गया निर्देश।
   वंही प्रदेश संगठन से प्राप्त आगामी प्रमुख कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत् जानकारी रूपरेखा एवं कार्यक्रम के संचालन के दृष्टिकोण से जिला संयोजक एवं सहसंयोजकों की नियुक्ति किया गया है जिन्हें प्रत्येक मण्डल में कार्यक्रमों विधिवत संचालन के लिए मण्डल संयोजक और सहसंयोजक की टोली बनाकर प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी रूपरेखा सरल पोर्टल में फोटो एवं विडियो अपलोड करने सहित जिला भाजपा कार्यालय तक कार्यक्रम संपूर्णता की जानकारी प्रेषित किया जाना है जिसमें समस्त जिला एवं मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यक्रताओं को परस्पर सहयोग से उल्लेखित कार्यक्रमों को मण्डल एवं बूथ स्तर पर सकता बनाना है।

21 जून विश्व योग दिवस..

जिला संयोजक - अरुणोदय पाण्डेय 9617691415 
जिला सहसंयोजक - हिमांशु श्रीवास्तव 8770660767
 धीरज मौर्य 9179257536

नोट- प्रत्येक कार्यकर्ता योग करतें हुए सरल पोर्टल में अपना फोटो या विडियो अपलोड करें।

2) 23 जून 2024 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस

जिला संयोजक - संजय सिंह ,मो0
9425581550
जिला सहसयोजक - रविशंकर सिंह
 मो -6263101888
आनंद ताम्रकार, 8839735869

नोट उक्त टिक्स में प्रत्येक बूथ में श्रद्धांजली एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के संबंध में पत्रक का वाचन, फल वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सभी भाजपा एवं मोर्चा के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से करना

3) 25 जून 2024 लोकतंत्र बचाव दिवस, आपातकाल विरोधी कार्यक्रम

जिला संयोजक-  राहुल सिंह ,मो -
7000421400
जिला सहसंयोजक अभय जायसवाल  मो.-7697656417
श्रीmm me nnm..  संतोष केवट , मो0-6261176559

नोट -उक्त दिवस में मीसाबंदियों का आवास स्थल में जाकर परिजनों का सम्मान एवं आपातकाल की परिस्थितियों के संबंध में जिला एवं मण्डल स्तर पर सगोष्ठि एवं सभा का आयोजन किया जाना है।

4) *6 जुलाई 2024 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती कार्यक्रम*
जिला संयोजक  आशीष मजुमदार,मो0 6232482222
जिला सहसंयोजक-  संजय मिश्रा- मो.
7999460531
 संस्कार केशरवानी, 
मो - 7974816047
दिनांक-15.06.2024
नोट-१. प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस उपलक्ष्य में फोटो रखकर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम सुनिश्चित करना है।

2. 23 जून से 6 जुलाई पर्यावरण पखवाड़ा के रूप में मनाया जाना है।

3. युवा मोर्चा के द्वारा 23 जून बलिदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करना हैं।

4. उक्त 15 दिवस में सभी मोर्चा द्वारा फल वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के फोटो, विडियो सरल पोर्टल में अपलोड करना है।

भाजपा संगठन के प्रमुख कार्यक्रम

• 21 जून- विश्व योग दिवस, मण्डल स्तर पर।
23 जून- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, कार्यक्रम बूथ स्तर पर। 
25 जुन-  लोकतंत्र बचाव दिवस, मण्डल स्तर पर।
6 जुलाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, कार्यक्रम मण्डल स्तर पर।

• - 25 सितम्बर -पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती, बूथ स्तर पर।

1 नवम्बर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस, कार्यक्रम मण्डल स्तर पर।
16 नवम्बर- भगवान बिरसामुण्डा जयंती, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम मण्डल स्तर पर।

25 दिसम्बर - सुशासन दिवस अटल बिहारी बाजपेयी जयंती, बूथ स्तर पर।

. 11 फरवरी- समर्पण दिवस पं दीनदयाल पूण्यतिथि, बूथ स्तर पर ।

6 अप्रैल- भाजपा स्थापना दिवस, कार्यक्रम बूथ स्तर पर ।
 समस्त कार्यक्रम सम्पन्न होना है आज की बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जिला उपाध्यक्ष जनार्दन साहू, मुकेश जायसवाल,श्रीमती कमला गणदेवा,उजीत नारायण सिंग, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंग, राहुल सिंग, राजाराम दास, आलोक जायसवाल,रामलाल साहू,विनोद गुप्ता, परमानंद यादव , भैयालाल यादव , मणिप्रसाद, चंद्र प्रकाश बागौरी  श्रीमती गौरी सिंग,लाल जीत साहू ,शोशल मीडिया के मनोज केशरवानी, चन्दन सिंग,आई टी सेल के अजय विश्वकर्मा, प्रदीप  वर्मा, प्रतिक श्रीवास, मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।