मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सब्जी एवं मिलेट उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग....

मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सब्जी एवं मिलेट उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग....
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष  विशाल देशमुख ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र प्रेषित कर  प्रदेश के सब्जी उत्पादक एवं मिलेट उत्पादक किसानों को कृषि उन्नति योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।
श्री देशमुख ने अपने पत्र में  कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 12 मार्च 2024 को धान उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई लेकिन सब्जी, मिलेट उत्पादकों एवं उद्यानिकी कृषकों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय नहीं की गई। इससे उक्त उत्पादक किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं एवं उनमें रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनान्तर्गत अनेक किसानों द्वारा फसल चक परिवर्तन कर धान के खेतों को परिवर्तन कर दलहन तिलहन, सब्जी उत्पादन, उद्यानिकी एवं मिलेट उत्पादन का कार्य किया गया । पूर्ववर्ती सरकार द्वारा धान के साथ-साथ दलहन, तिलहन, सब्जी उत्पादन एवं उद्यानिकी, मिलेट उत्पादक किसानों को राजीव गांधी न्याय योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जा रही थी। इस योजना की एक किस्त अभी भी बाकी है।  उप-मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में इस अंतिम किश्त को मुगतान करने की बात कही गई है। अत धान उत्पादक किसानों के अतिरिक्त दलहन, चिलहन, सब्जी उत्पादन, उद्यानिकी एवं मिलेट उत्पादक किसानों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाय।