बड़ा खुलासा : कारोबारी संदीप बंसल ने करोड़ों की टेक्स चोरी स्वीकारी

बड़ा खुलासा : कारोबारी संदीप बंसल ने करोड़ों की टेक्स चोरी स्वीकारी

रायपुर । करोड़ों रूपये की जीएसटी चोरी के मामले मे जीएसटी कमिश्ररी ने कारोबारी संदीप बंसल को रिमांड पर भेेजा है। संदीप बंसल ने पूर्व में गिरफ्तार हेमंत कसेरा से 6.94 करोड़ रूपये की फजी आईटीसी लेने की बात स्वीकारी है। इसके अलावा संदीप बंसल  ने दिल्ली से भी फर्जी बिल प्राप्त करने की बात स्वीकारी है। जिसके बाद संदीप बंसल को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा (69)1 के तहत मंगलवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से सीजएम अदालत ने आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेजा है।

बता दें कि हाल ही में सीजीएसटी रायपुर द्वारा विशिष्ठ खुफिया जानकारी, डेटा विश£ेषण और व्यापक निगरानी के आधार पर फर्जी बिल बनाने एवं केवल इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पारित करने के उद्देश्य से बनाये गये 13 फर्जी फर्मों के  नेटवर्क का  फंडाफोड़ किया गया था। रेकेट के मास्टर माइंड हेमंत कसेरा को 4 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया गया था।