पुरानी भिलाई में आदतन बदमाश की हत्या, 26 लोगों से पूछताछ जारी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हथखोज एरिया में एक आदतन बदमाश की लोगों ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब लगभग 25-30 लोगों ने सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक (27) पर हमला किया, जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने जानकारी दी कि सुरेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में लगभग 15 मामले दर्ज थे। वह अक्सर शराब के लिए पैसे मांगने, अवैध वसूली करने, मारपीट करने और चोरी करने जैसे अपराधों में लिप्त रहता था।
सीएसपी पाटिल के अनुसार, इस हत्या की घटना को अंजाम देने में कई लोग शामिल थे। पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस वारदात में किसने तलवार, कुल्हाड़ी या अन्य घातक हथियार का इस्तेमाल किया। पूछताछ में शामिल 26 लोगों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस ने हत्या की वारदात की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच करने का निर्णय लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई और आरोपी की पहचान के बाद पुलिस आवश्यक कानूनी कदम उठाएगी। खबर लिखे जाने तक पूछताछ का कार्य जारी है, और स्थिति को लेकर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।