धनोरा में आज माघी पूर्णिमा मेला, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम..

धनोरा में आज माघी पूर्णिमा मेला, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम..
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा एवं समस्त ग्राम वासी के सहयोग से मारुति यज्ञ एवं श्रीराम कथा 16 से 24 फरवरी तक निरंतर चल रहा है। आज 24 फरवरी शनिवार को माघी पूर्णिमा मेला मंड़ाई का आयोजन किया गया। यह मेला मंड़ाई का आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के सहयोग से 65 वर्ष से होते चले आरहे है। माघी मेला के पावन पर्व पर हर साल श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन एवं भंडारा आयोजित किया जाता है। एवं रात्रि में दूर दूर से मेला मंड़ाई में आने वाले भक्तों की मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी श्रीराधा कृष्णा मंदिर समिति की ओर से भंडारा आयोजित किया गया है एवं समस्त ग्राम वासी के सहयोग से रात्रि 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर महादेव हिरवानी कृत का आयोजन किया गया है। यह मेला आस पास में बहुत ही बढ़ी मेला है आस पास गांवों एवं दुर दुर से लोग मेला देखने आते हैं और घर घर में सगा पहुना पहुंचते हैं। मेला देखने के लिए लक्ष्मण बाबा ने कहा कि श्री मारुति यज्ञ में दुर दुर से लोग परिक्रमा करने एवं श्रीराम कथा सुनने को पहुंच रहे हैं। इस तरह से यज्ञ का आयोजन इस गांव में पहली बार चल रहा है इस कारण भक्तगण बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। आज मारुति यज्ञ एवं श्री राम कथा का समापन दिवस है एवं रात्रि में अतिथियों का दरबार के भक्तों के द्वारा सम्मान किया जाएगा तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने सेवा दे रहे हैं  विनोद साहू , गुलाब साहू, मनोज पटेल, योगेश साहू, मुनना गंधर्व, दिनेश साहू, उमेश साहू ,जीवराखन ठेकेदार कुंज लाल साहू एमलाल देवांगन, ओमकार साहू रुपलाल टेलर मारियल साहू सुनील साहू मनसुखा साहू गज्जू रायपुरिया बबलू साहू चीन्टू साहू भोलू साहू वासुदेव सपरे उपसरपंच सुंदर स्प्रे सुख ऊ साहू राजू देवांगन कल्याण देवांगन झबबू साहू सुखीराम साहू शिवचरण साहू हेमंत श्रीमती बबीता साहू ललीता यादव सुनीता साहू नीरा साहू लक्ष्मी साहू दुर्गा साहू देवकी साहू अंजू देवांगन देवश्री साहू कौशिलिया सेन नंद पंडा बाबुलाल साहू प्रमिला ललित मंजु साहू आदि भकत गन बड़ी संख्या में हररोज अपने सेवा दे रहे हैं। यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे जी एवं कुंज लाल साहू जी ने दी।