सरयूपारीण ब्राम्हण समाज की महिलाओं ने खेली फूलों की होली, नाच गाकर मनाई खुुशियां

सरयूपारीण ब्राम्हण समाज की महिलाओं ने खेली फूलों की होली, नाच गाकर मनाई खुुशियां
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग । छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राम्हण समाज ने ग्राम तर्रा के रेस्ट हॉउस में होली की खुशियां मनाई। इस दौरान महिलाओं ने फूलों की होली खेली और ढोल-नंगाड़े की थाप में जमकर थिरके। आकर्षक प्रतियोगिता में भी महिलाओं ने अपनी प्रतिभाएं साबित की। समाज की अध्यक्ष अनीता पांडेय के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन समारोह में सर्वप्रथम समाज की महिलाओं ने  ठकुराईन टोला (पाटन) में भगवान शिवजी के दर्शन किए और समाज व प्रदेश के लोगों की खुशियाली  के लिए कामना की गई। तत्पश्चात समाज की महिलाएं तर्रा रेस्ट हॉउस पहुंची। जहां उन्होने सामुहिक रुप से फूलों से होली खेलकर खुुशियां मनाई गई। महिलाओं ने फाग गीत की धुन में नाच-गाकर होली की खुशियंा प्रकट की।इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। होली मिलन समारोह में समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई।