गोल्ड मेडलिस्ट काउंसलर की सलाह, शिक्षक पात्रता परीक्षा में करें कई किताबो का अध्ययन

गोल्ड मेडलिस्ट काउंसलर की सलाह, शिक्षक पात्रता परीक्षा में करें कई किताबो का अध्ययन
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। आगामी महीनों में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होने वाली है। जिसमें अभ्यर्थियों के बीच सबसे महत्वपूर्ण चर्चा का विषय यह होता है कि आखिर कौन से प्रकाशन की पुस्तकें खरीदें और किस किताब का अध्ययन करें। ताकि परीक्षा में सफल हो सकें और एक नौकरी मिल जाए। परीक्षा की सूचना आते ही बाजार में अनेक लेखकों और प्रकाशनों की किताबें दिखाई देने लगी हैं। दुसरी ओर काउंसलर्स के पास अभ्यर्थियों के यह सवाल आने लगे हैं कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) या शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कौन सा पब्लिकेशन का बुक खरीदना उचित है ?  इसके लिए गोल्ड मैडलिस्ट काउंसलर उमराव सिंह वर्मा अभ्यर्थियों को सलाह दिया है कि बाजार में दिखाई देने वाले अनेक किताबों का अध्ययन अवश्य करनी चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कोई भी किताब अपने आप में संपूर्ण नहीं होता, बल्कि हमें उस परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम ( सिलेबस ) के अनुसार अलग अलग अनेक किताबों से पाठ्य सामग्री एकत्रित करनी चाहिए। और किताबों से पहले सिलेबस का अध्ययन करना चाहिए। बेमेतरा के काउंसलर  श्री वर्मा का कहना है कि अलग-अलग विषयों के अनुभवी लेखकों की किताबों को उपयोग में लाना चाहिए।

फिर पाठ्यक्रम को सामने रख कर क्रमवार उस सिलेबस के अनुसार ही पढ़ाई करनी चाहिए और सदैव बहुत आराम से बैठकर, कापी में लिखते हुए पढ़ना चाहिए और कुछ समय के बाद उसे मनन करना चाहिए, जिससे वह लम्बे समय तक ध्यान में रह सके। बहुत कुछ पढ़ लेने के बाद भी आखरी समय तक हमें यही लगता है कि मुझे तो कुछ भी याद ही नहीं है और परीक्षा कक्ष में पहुंचते तक किताबों के पन्नों को पलटते रहते हैं इसके लिए यह जरूरी है पाठ्य सामग्री याद हो या ना हो, उसे दो तीन बार पढ़ना अवश्य चाहिए। उसके बाद भी बात समझ में ना आए तो किसी शिक्षक के माध्यम से समझ सकते हैं सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, अपना आत्मविश्वास बनाएं रखना चाहिए। हर परीक्षा और पद की अपनी अलग अलग प्रकृति होती है इसलिए दिए गए पाठ्यक्रम का सही दिशा में ईमानदारी से अध्ययन करेंगे हैं तो सफल होने के अवसर बढ़ जाते हैं। मालूम हो कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 21 जुलाई को होगा। प्रायमरी के लिए डीएड होगा अनिवार्य। अगले महीने से CG TET Exam  का  आवेदन लिया जायेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षकों की भर्ती से पहले छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने का ऐलान किया है।