शातिर वाहन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे

शातिर वाहन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

-01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
-आरोपी के कब्जे से 05 नग मोटर सायकल कीमती तकरीबन 2 लाख 25 हजार का बरामद
-एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व चौकी स्मृति नगर की संयुक्त कार्यवाही
दुर्ग। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश दिए थे, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) डॉ अनुराग झा (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक एसीसीयू, मणीशंकर चंद्रा (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, विश्वदीप त्रिपाठी (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू, प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, एवं चौकी प्रभारी उ.नि. पुरुषोत्तम कुरें के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान 22 जनवरी 2024 को चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला में प्रार्थी चन्द्रहास सिन्हा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी मोटर सायकल क्रमाक CG-04-LG-2645 हीरो डीलक्स जो शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी के स्टाफ पार्किंग से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अप. क्रमांक 216/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
टीम द्वारा अज्ञात मोटर सायकल चोर की पतासाजी एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल के आस-पास क्षेत्र मे लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर विश्लेषण किया गया फूटेज के आधार पर संदेही सतीश कुमार साहू निवासी पंचशील नगर को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् पूछताछ पर करने पर करीब 1 सप्ताह पूर्व शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी से मोटर सायकल क्रमाक CG-04-LG-2645 हीरो डीलक्स को चोरी करना स्वीकार किया तथा पूर्व में 02 मोटर सायकल राजनांदगाँव एवं 02 मोटर सायकल खौरागढ़ से चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सउनि पूर्ण बहादूर, आरक्षक संतोष गुप्ता, पन्ने लाल, अनुप शर्मा, शहयाज खान, उपेन्द्र यादव, शिव मिश्रा, विक्रांत यदु एवं चौकी स्मृति नगर से सउनि उत्तम साहू, आरक्षक संजीव ओझा, तुषार वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी -
सतीश कुमार साहू पिता तेजराम साहू, उम्र 22 साल, निवासी आंगनबाड़ी के सामने पंचशील नगर, नायापारा दुर्ग, थाना दुर्ग कोतवाली, जिला दुर्ग