अपराधियों के बुलंद हौसले से देवांगन समाज में जबरदस्त आक्रोश, अपराधी अब तक पुलिस के शिकंजे से बाहर क्यों?

अपराधियों के बुलंद हौसले से देवांगन समाज में जबरदस्त आक्रोश, अपराधी अब तक पुलिस के शिकंजे से बाहर क्यों?
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

-प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी उद्यान में अज्ञात अपराधियों ने दो माह में ही तीसरी बार किया तोड़ फोड़, सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दिखाई दे रहे हैं 
-दुर्ग जिला देवांगन समाज एवं छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन ने भी भिलाई के देवांगन समाज का समर्थन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है 
भिलाई । देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा संचालित प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी भवन के उद्यान में सोमवार की रात के अंधेरे में लगभग 10  बजे 10-15 अज्ञात आपराधिक किस्म के लोगों के द्वारा तीसरी बार तार के घेरा को तोड़फोड़ कर उद्यान को पुनः क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल रात्रि में ही लगभग 10 बजे नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को घटना की सूचना दी गई । रात्रि में ही दुर्ग एसपी  जितेन्द्र शुक्ला को भी घटना से अवगत कराया गया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज थाने में उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें अपराधी तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।

 मंगलवार की सुबह देवांगन समाज के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन के नेतृत्व में नेवई थाना में जाकर उक्त घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार तीसरी बार इस तरह की घटना को अंजाम देने से देवांगन समाज में जबरदस्त आक्रोश है। दुर्ग जिला देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष पुरानिकराम देवांगन एवं छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने भी भिलाई के देवांगन समाज का समर्थन करते हुए  शासन प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी और दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाज के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष रेशमलाल लाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, सह-सचिव होमलाल, हेम कैलाश देवांगन, मंगतूराम देवांगन, हरिश्चंद्र देवांगन, हिमांशु देवांगन, व आदि शामिल थे। सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मेघनाथ यादव भी नेवई थाना में पहुंच कर देवांगन समाज के पक्ष में थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराया। उक्त घटना की शिकायत विधायक ललित चन्द्राकर, दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, महापौर शशि सिन्हा, निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, विधायक प्रतिनिधि वैशाली नगर प्रेमचंद देवांगन आदि से भी की गई है।

इसी तरह की तोड़फोड़ की घटना को उसी उद्यान में पहली बार विगत 4 मार्च को एवं  दूसरी बार 27 अप्रैल को अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसकी लिखित शिकायत दोनों बार नेवई थाना में किया गया था और तब भी शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई गई थी तथा उनके के निर्देश पर उक्त उद्यान में 17 मार्च 24 को एवं  8 मई को जनप्रतिनिधियों एवं समाज के लोगों ने पुनः सामूहिक वृक्षारोपण कर फिर से नया तार का घेरा लगाकर दुरुस्त कर दिया था। इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने कानून को अपने हाथों में लेकर तीसरी बार इस तरह की तोड़फोड़ की है। 
      उक्त घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में उल्लेखनीय है कि उक्त उद्यान की भूमि पर कब्जा करने के लिए समय-समय पर कुछ असमाजिक तत्व, जमीन दलाल एवं भू-माफिया लोग कई बार दादागिरी एवं गुंडागर्दी करते हुए दहशत का माहौल बनाने की कोशिश करते रहे हैं। किन्तु अभी तक अपराधी पुलिस के शिकंजे में नहीं फंसे हैं। नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने सोमवार की रात में ही पुलिस गस्ती दल को घटना स्थल पर भेजा लेकिन अपराधी तब तक फरार हो चुके थे। सोमवार की रात में अपराधियों द्वारा किए गए तोड़फोड़ की घटना भवन में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है। समाज के द्वारा परमेश्वरी भवन में लगे सीसीटीवी का फुटेज नेवई थाना प्रभारी को उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें अपराधी तत्व तोड़फोड़ करते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।