नंदनी रोड एवम दुर्ग शहर में नो एंट्री समय मे प्रवेश करने वाले भारी वाहन चालकों पर कार्यवाही

नंदनी रोड एवम दुर्ग शहर में नो एंट्री समय मे प्रवेश करने वाले भारी वाहन चालकों पर कार्यवाही
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- 5 भारी वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी 
-चेकिंग के दौरान एक भारी वाहन चालक द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन जप्त किया गया
-जप्त वाहन चालक को अग्रिम  कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया
-विगत 23 दिनो में  शराब पीकर वाहन चलाने वाले-83 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई
      दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला, के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)  सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज के नेतृत्व मे यातायात जोन प्रभारी आकाशगंगा निरीक्षक पी डी चंद्रा एवं दुर्ग जोन प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा अपने-अपने जोन क्षेत्र में नंदनी रोड एवं दुर्ग शहर में नो एंट्री समय पर प्रवेश करने वाले 05 भारी वाहन चालकों पर कार्यवाही कर भविष्य के लिए चेतावनी दी गई कार्यवाही के दौरान एक भारी वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाया गया। उक्त वाहन चालक का वाहन जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु चालक को न्यायालय भेजा गया है।

     यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष अभियान विगत 23 दिनों से चलाया जा रहा है देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको की गई चेकिंग में 83 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन चालको को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। जिस पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालक को 10 हजार रूपय के अर्थदण्ड से दण्डित कर संबधित वाहन चालक का लायसेंस सस्पेड की कार्यवाही की जा रही है।