भूपेश बघेल पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, आयोग तक पहुंची शिकायत

भूपेश बघेल पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, आयोग तक पहुंची शिकायत

भिलाई-रायपुर । पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
श्री सिसोदिया ने पत्र में कहा है कि मैं 19 साल से कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। इसके पूर्व मैं भारतीय सेना में कार्यरत रह कर देश की सेवा की। भूपेश ने कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल से संबोधित किया जो पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम लोगों के बीच नफरत पैदा करता है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कांग्रेस के कार्यकर्ता को स्लीपर सेल बताना गलत है। स्लीपर सेल आतंकवादियों का समूह होता है। यह बयान सार्वजनिक रूप से दिया गया है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने भूपेश बघेल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।