धर्मांतरण पर कानून कठोर हो; आज हिंदू युवा मंच ने दिया धरना

धर्मांतरण पर कानून कठोर हो; आज हिंदू युवा मंच ने दिया धरना

दुर्ग। धर्मांतरण के विरोध में हिंदू युवा मंच ने हिंदी भवन के सामने आज जोरदार धरना दिया। धर्मांतरण विरोधी कठोर कानून की मांग को लेकर हिन्दू युवा मंच द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हिंदी भवन के सामने किया गया। हिन्दू युवा मंच का आरोप है कि पूरे भारत में व्यापक स्तर पर धर्मांतरण से हिन्दू समाज आहत है।  सरकार धर्मांतरण पर कोई कानून नहीं बना रही। जिसके विरोध में हिन्दू युवा मंच ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।

प्रदर्शन में हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओ के अलावा लोधी समाज,सेन समाज,साहू समाज,सतनामी समाज,सिंधी समाज,राजपूत समाज समेत 25 से भी अधिक समाज के पदाधिकारी शामिल थे । मंच का  संचालन सावन श्रीवास्तव ने किया। मंच के जिला योजना समिति के सदस्य वा पार्षद अरुण सिंह ने   कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से छत्तीसगढ़ राज्य में धर्मांतरण के मामले तेजी से बढ़े है। हिन्दू युवा मंच के कार्यक्रम प्रभारी राहुल परिहार ने कहा कि प्रदेश में ईसाई मशीनरी द्वारा धर्मांतरण पर छत्तीसगढ़ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीकुमार नायर, प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू,राजा देवांगन,शहर अध्यक्ष मंगल सिंह राजपूत,अरुण अग्रवाल,राहुल परिहार,रॉकी मोहनानी, वीरेंद्र राजपूत,राहुल जैन,दुर्गेश लोधी,रोशन राजपूत,शिवांश वैष्णव,नीरज देवांगन,जय राजपूत,रोशन राजपूत,धर्मेंद्र वर्मा,बंटी उपरीकर,राज गुप्ता,बलराम पांडे,अंकित दुबे,राहुल सोनी, बबलू यादव, दिकेश साहू वा हिन्दू युवा मंच के अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।