भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ द्वारा बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के लिए चलाए जा रहे "नैतिक शिक्षा संस्कार शाला" का आयोजन..

भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ द्वारा बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के लिए चलाए जा रहे "नैतिक शिक्षा संस्कार शाला" का आयोजन..
RO No.12822/158

RO No.12822/158

RO No.12822/158

-बढ़ते आपराधिक प्रवृत्तियों को रोकने के लिए बच्चों को नैतिक शिक्षा के माध्यम से संस्कारवान बनाना आज की बड़ी जरूरत है  - घनश्याम देवांगन 
भिलाई। बच्चों में बचपन से ही अच्छे संस्कार देकर उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनाने की दिशा में प्रेरित करने हेतु भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ द्वारा आरंभ "नैतिक शिक्षा संस्कार शाला" कार्यक्रम की दूसरी कड़ी  शनिवार को गांधी विद्यापीठ विद्यालय राधिका नगर के सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता एवं महासंघ के वरिष्ठ सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों एवं युवाओं में नैतिकता का हनन हो रहा है। उनके मन में अपने से बड़ों के प्रति आदर एवं मान सम्मान की भावना खत्म होते जा रही है और आपराधिक प्रवित्तियां बढ़ती जा रही है। इसलिए विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के माध्यम से संस्कारवान बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे आगे चलकर श्रेष्ठ नागरिक बन सकें। उन्होंने आगे बताया कि नैतिक शिक्षा के अंतर्गत बच्चों में बड़ों को सम्मान देना, अनुशासन, ईमानदारी, करूणा, दयालुता, आज्ञाकारी, सेवा भावना, सद्चरित्र, कृतज्ञता, सत्यनिष्ठा, साझेदारी, सहयोग, उदारता, कर्तव्य बोध, जिम्मेदारी, देशभक्ति आदि अच्छी भावनाओं को व्यावहारिक ज्ञान देकर अपने आचरण में शामिल करना सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, यातायात सुरक्षा, अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा नियमों आदि की जानकारी भी दी जाएगी। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के विशिष्ट एवं अनुभवी बुजुर्ग अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कथा कहानी, उद्धरण एवं प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से बच्चों को प्रेरणा देंगे। विद्यालयों के श्रेष्ठ संस्कारी बच्चों का चयन कर उन्हें प्रोत्साहन देने हेतु विशेष अवसरों पर सम्मानित एवं पुरस्कृत करने की भी योजना है। इस अभियान को प्रभावशाली बनाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बच्चों के पालकों को भी इससे जोड़ कर उनका सहयोग लिया जा रहा है। 
 संस्कार शाला कार्यक्रम को वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, महासचिव गजानंद साहू, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल एवं संगठन सचिव जे. आर. साहू ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को प्रेरक प्रसंगों एवं अनेक दृष्टांतों के माध्यम से अच्छे गुण अपनाकर संस्कारवान बनने हेतु प्रेरित किया।  संस्कार शाला कार्यक्रम में विशेष रूप से भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ वरिष्ठ नागरिक महासंघ के पदाधिकारियों के अलावा गांधी विद्यापीठ शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार, विद्यालय के प्राचार्य ओ.पी. सिंह,  प्रधानपाठक एम.आर. शर्मा, शिक्षक स्टाफ प्रशांत चौधरी, कल्याणी परगनिहा, भुनेश्वरी साहू, एम. दत्ता आदि सहित विद्यालय के छात्र -छात्राएं बडी़ संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  शिक्षिका रिषिका चटर्जी एवं आभार प्रदर्शन चंद्रशेखर परगनिहा ने किया।