होम / दुर्ग-भिलाई / स्टेट लेवल पर गवर्नमेंट वैशाली नगर कॉलेज का दबदबा, मंत्री के हाथों मिला सम्मान
दुर्ग-भिलाई
-राज्य स्तरीय एनएसएस कैंप में वैशाली नगर कॉलेज के स्वयंसेवकों का उल्लेखनीय योगदान

भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के शासकीय वैशाली नगर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर शहर का गौरव बढ़ाया है। एनएसएस कैंप में शानदार प्रदर्शन के चलते यहां के विद्यार्थी शीर्ष स्थान पर रहे। साथ ही कैबिनेट मंत्री के हाथों सम्मानित भी किए गए।
गौरतलब है कि बलौदाबाजार में सात दिवसीय राज्य स्तरीय एन.एस.एस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश की नौ विश्वविद्यालयों से दो सौ 50 से ज्यादा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
इस शिविर में दुर्ग स्थित शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की ओर से 20 एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट और उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। सबसे खास भिलाई के वैशाली नगर स्थित इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक कामरान अली ने ई-पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही रील मेकिंग स्पर्धा में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
महाविद्यालय की एन.एस.एस स्वयंसेविका डीकेश्वरी साहू ने रंगोली स्पर्धा, सांस्कृतिक संध्या और सांस्कृतिक रैली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वयंसेवकों को छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस शिविर में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।
राज्य स्तरीय एन.एस.एस शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता एवं सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अलका मेश्राम ने कहा कि हमारे होनहार विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और एनएसएस का मान और सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार छात्र और छात्राएं हमारे लिए गौरव है।
हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक जैनेंद्र दीवान और कार्यक्रम अधिकारी डॉ.चांदनी मरकाम और समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, महाविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी ने स्वयंसेवक की सराहना की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.