होम / दुर्ग-भिलाई / नाबालिग से लंबे समय तक दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग पीड़िता के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की माता के साथ थाने में प्रस्तुत की गई लिखित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2026 को पीड़िता अपनी माता के साथ थाना उपस्थित हुई और लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में उल्लेख किया गया कि अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2025 की अवधि के दौरान, पीड़िता के नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद कुल 06 आरोपियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं कारित की गईं।
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 65(1), 70(2) BNS तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 6 एवं 12 के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचना संवेदनशीलता एवं विधिसम्मत ढंग से की जा रही है।
विवेचना के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश लगातार जारी है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. विजय स्वाइन, उम्र 37 वर्ष, निवासी दुर्गा नगर, पश्चिम भिलाई
2. अनिल चौधरी, उम्र 60 वर्ष, निवासी ज़ोन-1, खुर्शीपार
जप्त सामग्री
-विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य (जांचाधीन)
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है तथा शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.