होम / दुर्ग-भिलाई / जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के हृदय परीक्षण हेतु महत्वपूर्ण उपकरण भेंट
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में मातृत्व एवं शिशु विभाग के अंतर्गत नवजात शिशुओं के हृदय की धड़कन की सटीक जांच हेतु एक अत्यंत महत्वपूर्ण डॉपलर उपकरण उपलब्ध कराया गया। यह उपकरण जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर द्वारा स्व. श्रीमती कला देवी की स्मृति में प्रदान किया गया।
उक्त उपकरण को जिला चिकित्सालय के मुखिया सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. ए.के. मिंज को विधिवत सौंपा गया। यह मशीन नवजात शिशुओं के हृदय की वास्तविक स्थिति का आकलन करने में अत्यंत उपयोगी है। इसके माध्यम से समय रहते हृदय संबंधी किसी भी असामान्य स्थिति की पहचान कर शीघ्र आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया की तैयारी की जा सकती है, जिससे शिशुओं के जीवन की रक्षा संभव हो पाती है।

ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी दिलीप ठाकुर द्वारा इसी प्रकार की डॉपलर मशीन जिला चिकित्सालय को प्रदान की जा चुकी है, जो उनके सामाजिक सरोकार और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान सेवा अवसर पर जीवनदीप समिति के मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर, स्टोर इंचार्ज रमन गंधर्व, मंजू राय सिस्टर उपस्थित रहीं। साथ ही कार्यक्रम में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव एवं डॉ. संजय वालवेंद्र की गरिमामय उपस्थिति भी रही।
उपस्थित चिकित्सकों एवं समिति के सदस्यों ने इस सराहनीय पहल के लिए दिलीप ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए इसे नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.