
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोनारी में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए इस अवसर पर दुर्ग–बालोद मुख्य मार्ग से ग्राम कोनारी पहुँच मार्ग के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। लगभग 0.925 किलोमीटर लंबी इस सड़क परियोजना की स्वीकृत लागत ₹140.77 लाख है, जो क्षेत्र के आवागमन एवं विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ नवीन विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर ग्राम सरपंच गुंजेश्वरी साहू , उपसरपंच सुरेश साहू, मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख जी, महामंत्री डिलेश साहू पुराण देशमुख , पंचगण हितेश्वरी साहू झुनिया बाई साहू देवनारायण साहू नंद साहू बी.आर. साहू , पारसचंद साहू विक्रम साहू बिसौह साहू , कांती साहू वासु चंद्राकर चित्ररेखा साहू राधाबाई साहू, रविकांत साहू सोनिया साहू साथ ही लोक निर्माण विभाग से एसडीओ श्री एस.एस. साहू एवं सब इंजीनियर सुनील धीड़ी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने सहभागिता कर विकास कार्य के प्रति उत्साह और समर्थन व्यक्त किया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा हमारी सरकार लगातार लोगों के जीवन के खुशियां लाने का काम कर रही और अन्तिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास कैसे पहुंचे इस दिशा में निरन्तर कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है आपके गांव के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आने वाले समय में प्राथमिकता क्रम में आपके गांव में विकास कार्य होंगे।
श्री चंद्राकर ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मूलमंत्र है — सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। उनके मार्गदर्शन में हमारी सरकार पिछले 23 महीनों से सभी वर्गों के कल्याण के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। हमने अन्नदाताओं के हित में कृषक उन्नति योजना, पक्का मकान देने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना, माताओं और बहनों को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना, तथा दूरस्थ अंचलों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षक युक्तियुक्तकरण जैसे कदम उठाए हैं।आप सभी को हार्दिक बधाई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.