दुर्ग। थाना पुलगांव पुलिस ने जलाराम वाटिका के सामने मेन रोड पुलगांव में हुई घातक सड़क दुर्घटना के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आपराधिक मानव वध के आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 दिसंबर 2025 को प्रार्थी उपेंद्र साहू, पिता रामेश्वर साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 55, स्कूल पारा पुलगांव ने थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी चंद्रशेखर यादव के साथ साइकिल से दुर्ग की ओर जा रहा था। शाम करीब 7:30 बजे, जलाराम वाटिका के सामने मेन रोड पुलगांव के पास पीछे से आ रहे वाहन क्रमांक सीजी 07 सीडब्ल्यू 1128 के चालक ने अत्यधिक तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल को टक्कर मार दी।
घटना में चंद्रशेखर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 639/25, धारा 105(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान आरोपी वाहन चालक श्यामलाल कोसरे, पिता सुखनू दास कोसरे, उम्र 26 वर्ष, निवासी खमरिया भाटा जुनवानी, चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला को दिनांक 17 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर उसे केंद्रीय जेल दुर्ग न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.