-MBA एवं BBA – FMS, SSTC भिलाई में ‘SRIJAN’ के माध्यम से प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस, भिलाई में FMS (MBA एवं BBA विभाग) द्वारा ‘SRIJAN’ का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों के साथ-साथ आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर आधारित प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्तमान समय की बाज़ार आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम, व्यावहारिक एवं कौशलयुक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, प्रोडक्शन एवं ऑपरेशन मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित गतिविधियाँ एवं चर्चाएँ आयोजित की गईं। साथ ही ‘खेल-खेल में सीखने’ की अवधारणा के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रबंधन कौशल विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया।

‘मार्केटिंग मास्टरमाइंड’ प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। वहीं ‘पोस्टर मेकिंग’ प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें स्वाति सिन्हा (सेजस, रानीतराई) ने प्रथम स्थान तथा सृष्टि साहू (डीएवी, जामुल) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जानवी हरेश गांधी (बीएसपी स्कूल, सेक्टर-10, भिलाई) तथा द्वितीय स्थान आश्मिका सोनी (डीएवी, जामुल) ने प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदिति बाजपेयी एवं द्वितीय स्थान अर्नव सिंह (डीएवी, जामुल) ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की निर्णायक के रूप में डॉ. ज्योति शर्मा (केपीएस, नेहरू नगर) उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के निदेशक डॉ. पी. बी. देशमुख ने नृत्य एवं ध्यान मुद्रा के आपसी संबंधों पर प्रकाश डाला तथा बाहर से आए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का हार्दिक स्वागत किया।

इस अवसर पर संस्था के प्रमुख इंजीनियर आई. पी. मिश्रा, संस्था की प्रेसिडेंट डॉ. जया मिश्रा, निदेशक डॉ. पी. बी. देशमुख तथा प्लानिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के सीईओ रुद्रांश मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के प्राध्यापक रुमित कुमार साहू का मार्गदर्शन सराहनीय रहा, साथ ही विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती कल्याणी थरवाल का योगदान भी उल्लेखनीय रहा।
‘SRIJAN’ कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को प्रबंधन की व्यावहारिक समझ प्रदान करने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता एवं टीम वर्क कौशल को विकसित करने का एक सशक्त एवं प्रभावी मंच प्रदान किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.