होम / दुर्ग-भिलाई / 3 दिवसीय साईं महोत्सव में पहुँचे मंत्री गजेन्द्र यादव
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग कसारीडीह स्थित साईं बाबा मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में आज स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने शामिल होकर साईं बाबा के चरणों में नमन किया। उन्होंने संपूर्ण क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।

महोत्सव के अंतर्गत आयोजित भोग-भंडारे में शामिल होकर मंत्री श्री यादव ने उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात की तथा सभी नागरिकों का स्नेहपूर्ण अभिवादन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से समाज में सद्भाव, सेवा भावना और एकता को मजबूती मिलती है।
कार्यक्रम में महापौर अलका बाघमार, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, पार्षद कुलेश्वर साहू, कांशीराम कोसरे, कमल देवांगन, साजन जोसफ, सरिता चंद्राकर, विनोद चंद्राकर, मंदिर समिति के श्रीकांत समर्थ, धनेन्द्र चंदेल, धीरेन्द्र शर्मा, शिवाकांत तिवारी, सुजीत गुप्ता, सुरेश साहू, अजय सुरपाम, संतोष किरोड़कर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जुड़े सभी पदाधिकारियों, समिति सदस्यों और श्रद्धालुओं के प्रति मंत्री श्री यादव ने आभार व्यक्त किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.