होम / दुर्ग-भिलाई / स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामगांव आर के विद्यार्थियों ने किया अडानी सीमेंट फैक्ट्री जामुल का शैक्षणिक भ्रमण
दुर्ग-भिलाई
जामगांव आर । स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामगांव आर के मानक क्लब के 30 विद्यार्थियों ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के मार्गदर्शन में अडानी सीमेंट फैक्ट्री, जामुल का शैक्षणिक अवलोकन भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग आधारित व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना तथा भारतीय मानकों के महत्व से अवगत कराना था।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मानक क्लबों की स्थापना की गई है, जिनका मुख्य उद्देश्य मानकों की महत्ता, उनके उपयोग और संबंधित विषयों की जानकारी विद्यार्थियों के माध्यम से आम जन तक पहुँचाना है। इसी क्रम में विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर औद्योगिक भ्रमण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
अडानी सीमेंट फैक्ट्री जामुल में हुए इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को—
सीमेंट निर्माण की प्रक्रिया
गुणवत्ता परीक्षण (लैब टेस्टिंग)
आधुनिक मशीनरी
सुरक्षा मानकों
के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
एसीसी जामुल के प्रतिनिधियों द्वारा पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिसकी सराहना विद्यालय प्रबंधन ने की।
इस शैक्षणिक यात्रा का नेतृत्व—
श्रीमती विनीता सुधीर मैटर (स्टैंडर्ड क्लब प्रभारी)
श्रीमती दीप्ति प्रधान (व्याख्याता)
श्री अमन (सहायक शिक्षक)
ने किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कविता साहू ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उत्साह और सीखने की जिज्ञासा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे उद्योग भ्रमण विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करते हैं और उन्हें भविष्य की दिशा समझने में मदद मिलती है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.