-ब्रजमंडल के श्री राधाकृष्ण मंदिर में 5162 वीं गीता जयंती-मोक्षदा एकादशी पर जुटे भक्तगण
भिलाई। ब्रज मंडल भिलाई के श्री राधा कृष्ण मंदिर में एक दिसंबर सोमवार को मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर गीता जयंती भक्ति भाव पूर्वक मनाई गई। सुबह 8 बजे पंडित सरजू प्रसाद द्विवेदी ने भगवान श्री राधा कृष्ण का विशेष साज श्रृंगार कर पुष्पांजलि अर्पित कर,मंत्रोच्चार द्वारा विशेष पूजन की।
शाम के सत्र में श्रीमद भगवद गीता के 8 अध्याय और गोविंद दामोदर स्त्रोत का विधिवत सस्वर पाठ भागवत गीता समिति दुर्ग भिलाई की अध्यक्ष भूमिजा बेंडाले के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने किया। भूमिका ने लर्न गीता.कॉम ऑनलाइन गीता की क्लास की जानकारी दी। इस दौरान कुछ साधकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया गया और गीता प्रचार की सामग्री वितरित की गई। दुर्ग-भिलाई गीता परिवार की समिति ने सुबह विट्ठल रुकमाई मंदिर में भी गीता जयंती के अवसर पर 18 अध्याय का संपूर्ण वर्णन किया।
गीता पाठ करने वाले प्रमुख लोगों में भगवत गीता पाठ में निपुण समिति के लोगों में माधुरी पाटील, आशुतोष अग्रवाल, दीपक यादव, महावीर टुवानी, शोभा टुवानी, विनय अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता, आशा इंगले, शकुंतला चोपड़े, लीना भोगे, प्रतिमा मिश्रा माधुरी पाटील, सुलभा भोले, आकृति मिश्रा, कोकिला चौधरी और गायत्री गोस्वामी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। आयोजकों ने बताया कि गीता परिवार का मुख्य उद्देश्य ‘गीता पढ़े-पढ़ाए, जीवन में लाएं’ और ‘हर घर गीता-हर कर गीता’ है।
शाम 5 बजे संस्था के प्रतिष्ठित वरिष्ठ सदस्य शील कुमार राघव और दीप शिखा राघव ने भगवद्गीता महाग्रंथ को शिरोधार्य कर उपस्थित श्रद्धालुओं सहित मंदिर प्रांगण से गीता शोभायात्रा निकाली। इसके बाद शाम 6 बजे गीता भवन सभागार में आमंत्रित भागवताचार्य पंडित सुनील कुमार द्विवेदी का स्वागत कार्यकारिणी ने किया। वक्ता ने भगवद्गीता का महात्म्य एवं गीता सार सहित आज की आधुनिक जीवनशैली में गीता की महत्ता पर व्याख्यान दिया।
महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर ब्रज मंडल के वरिष्ठ सदस्यों समेत अध्यक्ष राकेश कुमार यदुवंशी, गिरीश गुप्ता, महासचिव सूरज मंगला,राजेश सतीश शर्मा,अनिल कुमार मित्तल,विरेन्द्र कुमार शर्मा, हरीश कुमार गुहे और प्रदीप कुमार वर्मा सहित अनेक श्रद्धालु जन सपरिवार उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.