दुर्ग। नगर पालिक निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व अधिकारी आरके बोरकर के मार्गदर्शन और सहायक राजस्व अधिकारी थानसिंग यादव , उप राजस्व निरीक्षक संजय मिश्रा के नेतृत्व सहित अमला टीम राजस्व विभाग द्वारा बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई और नल कनेक्शन विच्छेदन की चेतावनी का प्रभाव लगातार देखने को मिल रहा है। निगम की विशेष वसूली टीम द्वारा शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 32, 34 और 35 में अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कुल मिलाकर 1.65 लाख रुपये से अधिक की राशि निगम कोष में जमा करवाई गई।
वार्ड क्रमांक 32 में कैलाश शर्मा, रवि कुमार एवं विमला शर्मा के माध्यम से एक लाख एक सौ सत्ताइस रुपये की नगद राशि करदाताओं द्वारा जमा करवाई गई। नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई के दबाव ने करदाताओं को कर अदायगी के लिए प्रेरित किया। वार्ड नंबर 34 सिद्धार्थ नगर क्षेत्र में खोरबाहरा सांडेकर द्वारा बकाया एवं सन हाल टैक्स की पूरी राशि जमा कर दी गई। राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई के दौरान ₹55,231 नगद निगम कोष में जमा किए गए। इसी प्रकार वार्ड 35 में भगवानदीन यादव द्वारा नल कनेक्शन विच्छेदन के दबाव में ₹50,410 रुपये की नगद राशि कर विभाग को सौंपी गई। राजस्व विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे वसूली अभियान से लगातार बकाया राशि में बढ़ोतरी हो रही है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बकाया कर नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.