-धारदार हथियार जप्त, दो विधि से संघर्षरत् बालक भी शामिल
दुर्ग। सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने सोशल मीडिया पर चाकू लहराते हुए वीडियो बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले युवकों के विरुद्ध त्वरित और कड़ी कार्रवाई की है। घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो विधि से संघर्षरत् बालक भी शामिल हैं।
मामले में सामने आया कि मोचीपारा दुर्ग स्थित वर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिक दुकान के सामने, रविदास मंदिर के पास आरोपियों ने मिलकर सार्वजनिक सड़क के बीच मोटरसाइकिल खड़ी कर आवागमन अवरुद्ध किया। इसके बाद उन्होंने जन्मदिन मनाते हुए लोहे के धारदार चाकू से केक काटा और चाकू लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लोहे का धारदार चाकू भी जप्त किया है।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 126(2), 191(2) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बाद में सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी—
1. अंकित कुरील, उम्र 18 वर्ष 2 माह, मोचीपारा दुर्ग
2. अशोक मालापुरे, उम्र 35 वर्ष, मोचीपारा दुर्ग
3. प्रेम चंद्राकर, उम्र 22 वर्ष, मोचीपारा दुर्ग
साथ ही दो विधि से संघर्षरत् बालक भी शामिल।
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थान पर दहशत फैलाने या कानून व्यवस्था भंग करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.