होम / दुर्ग-भिलाई / साई महोत्सव 2 दिसंबर से, धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बिखरेगी छठा
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। सिविल लाइन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर में 2, 3 व 4 दिसम्बर को वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा। 49 वें वार्षिक महोत्सव में रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों की प्रस्तुति के अलावा मेहंदी, ड्राइंग, रंगोली एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिताएं आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन पप्पू चंद्राकर सॉकरा बालोद द्वारा निर्देशित पप्पू गमतिहा की प्रस्तुति श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन करेगी, वहीं भिलाई के प्रसिद्ध भजन गायक अंकित तिवारी अपनी भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 4 दिसम्बर को आम भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन किया गया है। महाप्रसाद ग्रहण करने करीब 20 से 25 हजार की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। जिसके चलते महोत्सव की भव्य तैयारी जारी है। यह जानकारी सार्वजनिक श्री साई महोत्सव समिति, साई मंदिर सिविल लाइन कसारीडीह के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ और सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल ने दी है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय श्री साई महोत्सव की शुरुआत 2 दिसंबर को प्रातः 7 बजे श्री साई बाबा के महाअभिषेक एवं आरती के साथ होगी। दोपहर 12 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 12:30 मंदिर में नवनिर्मित श्री साई द्वार एवं श्रीराम द्वार का अतिथि के हाथों लोकार्पण, दोपहर 12:45 बजे साई भक्तों द्वारा श्री साई लीलामृत पठन, दोपहर 1:30 बजे श्री सत्य साई भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे मेहंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, संध्या 6:30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, संध्या 7:30 बजे छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन पप्पू चंद्राकर सॉकरा बालोद द्वारा पप्पू गमतिहा की प्रस्तुति दी जाएगी।
महोत्सव के दूसरे दिन 3 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण, सुबह 9.30 बजे सत्यनारायण कथा व पूजन, दोपहर 12 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 1 बजे श्री साई भजन मंडली एवं श्री साई सत्संग महिला मानस मंडली कसारीडीह द्वारा सांई भजनों की प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे रंगोली एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन, शाम 6.30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण और संध्या 7:30 बजे प्रसिद्ध भजन गायक अंकित तिवारी भिलाई द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के अंतिम दिन 4 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 12 बजे आरती, दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन किया गया है। इसके अलावा दोपहर 2 बजे साई सत्संग महिला मंडली कसारीडीह द्वारा श्री साई भजन की प्रस्तुति, संध्या 6:30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, संध्या 7 बजे श्री साई बाबा की मनमोहक पालकी शोभायात्रा और रात्रि 9 बजे शेज आरती उपरांत महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु शामिल होते हैं। महोत्सव को भव्य रूप देने सार्वजनिक श्री साई महोत्सव समिति, साई मंदिर सिविल लाइन कसारीडीह के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, शिवाकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, सह सचिव संतोष यदु , प्रचार सचिव सुरेश साहू, अजय सुरपाम, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद वोरा, कौशल किशोर सिंह, डॉ. सुधीर हिशीकर, संजय लाखे, सत्येंद्र राजपूत, विनय चंद्राकर, संतोष खिरोड़कर, गणेश निर्मलकर, नरेंद्र राठी राकेश सेन, सुनील श्रीवास्तव के अलावा अन्य सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.