-दुर्ग जिले के अभ्यर्थियों ने मारी बाजी - टॉपर बने तीनों डिप्टी कलेक्टर
-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फील्ड में सफलता के दिए टिप्स – पुष्पगुच्छ व मोमेंटो से सम्मानित
दुर्ग। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा जारी चयन सूची में दुर्ग जिले का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। जिले के चयनित अभ्यर्थियों को आज पुलिस कंट्रोल रूम स्थित कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। एसएसपी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को पुष्पगुच्छ और दुर्ग पुलिस का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
चयन सूची में दुर्ग जिले के तीन अभ्यर्थियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

प्रथम रैंक – देवेश साहू (डिप्टी कलेक्टर)
द्वितीय रैंक – स्वप्निल वर्मा (डिप्टी कलेक्टर)
तृतीय रैंक – यशवंत देवांगन (डिप्टी कलेक्टर)
इसके अलावा अन्य पदों पर चयनित अभ्यर्थी—
राजेश साहू – डीएसपी
कनक प्रभा सिंह – सहायक संचालक, समाज कल्याण विभाग
खुशबू जानी – अधीनस्थ सेवा लेखा अधिकारी
भूपेंद्र जंघेल – वाणिज्य कर निरीक्षक
प्रवीण, मिथिलेश नेताम, आनंद स्वर्णकार – आबकारी उप निरीक्षक
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने चयनित अभ्यर्थियों से चर्चा कर अपने अनुभव साझा किए तथा फील्ड में सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित सभी पद अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और जनसेवा की भावना के साथ पारदर्शिता, अनुशासन एवं समर्पण से कार्य करना ही एक अधिकारी की वास्तविक पहचान है। एसएसपी ने सभी अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
चयनित अभ्यर्थियों ने सम्मान एवं प्रोत्साहन के लिए एसएसपी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर, एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा, एएसपी IUCAW पद्मश्री तंवर, एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, एसडीओपी धमधा अलेक्जेंडर किरो, डीएसपी आकर्षी कश्यप, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.