होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने देवेश साहू का किया सम्मान
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीजी पीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम धनोरा निवासी देवेश कुमार साहू पिता होलधर साहू के निवास स्थान पहुंचकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
विधायक ललित चंद्राकर ने देवेश कुमार साहू को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार का, बल्कि पूरे दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र का गौरव बढ़ा है।
विधायक ने कहा कि देवेश कुमार साहू की इस उपलब्धि से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने देवेश कुमार साहू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा हमारी सरकार पीएससी भर्ती के साथ साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शीता प्रकिया अपनाकर युवाओं के हौसले को पंख देने का काम कर रही है जो मेहनत कर रहे तैयारी कर वो अपने काबिलियत के बल पर अपने अपने मुकाम को हासिल कर रहे।

पूर्ववर्ती कांग्रेश सरकार ने पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी कर घोटाले का गढ़ बना दिया था आज भ्रष्टाचारी करने वाले जेल में है हमारी विष्णुदेव साय जी के सुशासन सरकार में गांव ग़रीब परिवार से पढ़ाई लिखाई करने वाले बच्चे सलेक्शन लेकर अपना नाम ऊंचा कर रहे हैं
आप सब की अथक मेहनत, अनुशासन और समर्पण ने आज श्रेष्ठ मिसाल पेश की है। आप सभी युवा प्रशासनिक सेवा के माध्यम से सुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन की नई मिसाल स्थापित करें, इसी विश्वास के साथ आपको भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ!
मुझे विश्वास है कि आपकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी तथा आपका योगदान छत्तीसगढ़ के समग्र विकास और सामाजिक न्याय को नई गति देगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री दिलीप साहू,उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर जनपद सदस्य जितेन्द्र टंडन,फत्ते लाल वर्मा प्रवीण यदु पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे सहित परिवार जन उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.