होम / मध्यप्रदेश / पिता-पुत्र के शव रेलवे ट्रैक पर मिले,पत्नी की लाश फंदे पर लटकी मिली
मध्यप्रदेश
सिवनी मालवा। नर्मदापुरम के सिवनी मालवा अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपादेह निवासी एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिले हैं। संदीप लौवंशी (30) और उसके 5 साल के बेटे तक्षित लौवंशी की लाश रेलवे ट्रैक के पास ही बानापुरा में मिली है। इसके कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि संदीप लौवंशी की पत्नी का शव भी घर में फंदे पर लटका मिला है। फिलहाल तीनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने पिता-पुत्र शवों का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए सिवनी मालवा सामुदायिक केंद्र भेजा है। पिता-पुत्र के शव का पीएम चल रहा था। तभी सूचना आई की उपनगरी बानापुरा के नीचा बाजार मे घर पर संदीप की पत्नी पूजा लौवंशी का शव भी घर पर फंदे पर लटका मिला है।
जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी पुलिस बल के साथ युवक के निवास पर पहुंची। जहां फांसी पर लटके महिला के शव को उतारा गया। वही शव का पंचनामा बना पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
उपनिरीक्षक सहजाद खान ने बताया कि सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचकर शवों को पीएम के लिए लाया गया।
वहीं उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी ने बताया कि बनापुरा में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला है। इनके ही पति और बच्चे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले ही संदीप के बड़े पापा की मृत्यु गांव में ही हुई थी। इसके बाद कल ही युवक और उसकी पत्नी सिवनी मालवा वापस आए थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.