भिलाई। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मेरिट लिस्ट में देवांगन समाज के 21 युवाओं ने अपना स्थान बनाया है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के प्राप्त अंकों के आधार पर यह सूची बनाई गई है। राज्य सेवा छत्तीसगढ़ के अधीनस्थ विभाग के 17 सेवाओं के कुल 246 पद विज्ञापित किए गए थे।
उक्त जानकारी देते हुए देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि देवांगन समाज के यशवंत कुमार देवांगन ने मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर आकर समाज को गौरवान्वित किया है। यशवंत भिलाई इस्पात संयंत्र के ईआरएस विभाग में इंजीनियरिंग एसोसिएट के पद पर कार्यरत हैं और मूलतः जांजगीर चांपा क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता स्व. भरतलाल देवांगन ने कोरबा में रहकर अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा दिलाए।
इसके साथ ही मेरिट में स्थान बनाने वालों में रोशन कुमार देवांगन 33, नरेंद्र देवांगन 61, कविता देवांगन 75, अजय कुमार देवांगन 82, प्रतीक देवांगन 89, राकेश कुमार देवांगन 112, सुमीत देवांगन 127, खुशबू देवांगन 135, चमन देवांगन 170, कुंदन देवांगन 176, पल्लवी देवांगन 180, हिमांशु देवांगन 220, राहुल देवांगन 226, शिवम् कुमार देवांगन 231, हरनारायण देवांगन 241, गौरव देवांगन 300, लिलेश कुमार देवांगन 309, मुकेश देवांगन 316, उमंग कुमार देवांगन 339, प्रशांत कुमार देवांगन 604 सहित 21 लोगों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।
देवांगन समाज से बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी मेधावी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने घोषणा की है कि आगामी परमेश्वरी महोत्सव के अवसर पर इन सभी मेधावी युवाओं का सम्मान किया जाएगा। देवांगन समाज के युवाओं की इस उपलब्धि से समाज में हर्ष व्याप्त है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.